केरला दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है, जो पर्यटकों को सबसे अधिक अपनी ओर आकर्षित करता है। केरला एकमात्र ऐसा राज्य है, जहाँ आपको पहाड़, समुद्र, समुद्रतट, बैकवाटर, हाउसबोट, वाटरफॉल्स और एडवेंचर करने और देखने को मिलता है। केरल में आपको एक तरफ पहाड़ो पर बने सुन्दर टी-गार्डन देखने को मिलते हैं तो एक तरफ एडक्कल के गुफाएं देखने को मिलती हैं, जो आपको इतिहास के पन्नो को पलटने पर मजबूर करती हैं। ट्रेकिंग के शौक़ीन पर्यटकों के लिए यह सुन्दर ट्रेक प्रदर्शित करता है, तो शांत वातावरण की तलाश करने वाले लोगो को प्रकृति से घिरा शांत वातावरण को पेश करता है।
इस ब्लॉग में हम केरला की बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस (Top 5 Places to visit in Kerala) के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही केरला की ट्रिप करने का सबसे अच्छे समय और यहाँ के बेस्ट टूरिस्ट स्टे के बारे में भी जानेंगे। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और यदि आप केरला की कुछ दिलचस्प जगहों के बारे में जानते हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं…
केरला टॉप टूरिस्ट प्लेसेस
केरला दक्षिण भारत की एक आदर्श टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो हर तरह के पर्यटको के लिए कुछ खास जगहों के लिए पेश करती है, चाहे आप सोलो ट्रवेलेर हों, चाहे आप हनीमून कपल हों, चाहे आप प्रकृति प्रेमी ट्रवेलेर हों या फिर आप एडवेंचर लवर ट्रवेलेर हों। केरला में आपको ऐतिहासिक स्थलों से लेकर धार्मिक और समुद्र तटों से लेकर नाईट पार्टी वाली जगहें मिल जाएँगी, जो आपकी ट्रिप में खासा एडवेंचर और रोमांच भर देंगी। तो ऐसी ही कुछ स्थलों के बारे में हम नीचे बता रहे हैं, जिन्हे आप अपनी केरला की ट्रिप के दौरान शामिल कर सकते हैं…
1. मुन्नार
केरला की सबसे पहली पसंद आने वाली डेस्टिनेशन मुन्नार है, जिसे केरला की बेस्ट हिल स्टेशन भी माना जाता है। मुन्नार अपने हरे भरे टी गार्डन्स, दूर तक फैले धुंध भरी पहाड़ियों और आँखों को ठंडक देने वाले वाटरफॉल्स के लिए जाना जाता है। मुन्नार हर किसी तरह के पर्यटकों के लिए है, चाहे वह प्रकृति प्रेमी हो, रोमांच का शौक़ीन हो या फिर हनीमून कपल हों। मुन्नार में एराविकुलम नेशनल पार्क पर्यटकों की खासी पसंद रहती है, जहाँ आप वाइल्ड सफारी कर सकते हैं। इसके अलावा भी मुन्नार में बहुत सी टूरिस्ट प्लेसेस हैं, जैसे- टी गार्डन & टी म्यूजियम, माथुपेट्टी डैम & लेक आदि, जहाँ आप विजिट कर सकते हैं।
- ट्रिप डेज:- 2 से 3 दिन (मुन्नार घूमने के लिए 2 से 3 दिन काफी हैं)
- टॉप टूरिस्ट प्लेसेस:- एराविकुलम नेशनल पार्क, अट्टुकड़ वॉटरफॉल, टॉप स्टेशन, टी-गार्डन्स, कुण्डला लेक आदि
- विजिट करने का सबसे अच्छा समय:- सितम्बर से मार्च और मानसून सीजन (जून से अगस्त)
- कैसे पहुंचे?:- निकटतम रेलवे स्टेशन- कोच्चि रेलवे स्टेशन (108 किलोमीटर) निकटतम एयरपोर्ट- कोच्चि एयरपोर्ट (108 किलोमीटर)
2. थेक्कडी
थेक्कडी प्राकृतिक प्रेमियों और वन्यजीव पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में स्थित पेरियार लेक में की जाने वाली बोट राइड पर्यटकों को खासा पसंद आती है, जिसके द्वारा आपको वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगली जानवरों को देखने का मौखा मिलता है, इसके अलावा आप थेक्कडी में कलारी शो और कथकली शो देख सकते हैं, जो केरला के संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं। थेक्कडी केरला के इड्डुको जिले में पड़ता है, जहाँ आप वन्यजीव अभ्यारण्य के साथ-साथ बम्बू राफ्टिंग & ट्रैकिंग, स्पाइस प्लांटेशन टूर और मंगला देवी मंदिर की यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रिप डेज:- 2 से 3 दिन
- टॉप टूरिस्ट प्लेसेस:- पेरियार लेक, पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य, एलीफैंट जंक्शन, चेल्लार्कोविल विएवपॉइन्ट आदि
- विजिट करने का सबसे अच्छा समय:- सितम्बर से मई & मानसून सीजन (जुलाई से अगस्त).
- थेक्कडी में आप क्या कर सकते हैं?:- पेरियार झील में बोट सफारी, स्पाइस गार्डन में घूमना, कथकली और कलारी शो देखा आदि।
3. अल्लेप्पी
केरला में हनीमून कपल्स के लिए अल्लेप्पी एक परफेक्ट जगह है, जो हनीमून कपल्स के साथ-साथ फैमिली के साथ घूमने के लिए भी एक दम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। अल्लेप्पी हाउस बॉट्स, बैकवाटर्स, पारम्परिक खाना और आयुर्वेदिक मसाज के लिए जाना जाता है। अल्लेप्पी हरी भरी पहाड़ियों, खूबसूरत समुद्रतटों रोमांचकारी हाउस बोट को आपके सामने पेश करता है, जो आपकी यात्रा को रोमांचकारी बना देती हैं। अल्लेप्पी की खूबसूरती की वजह से इसे “पूर्व का वेनिस” भी कहा जाता है। अल्लेप्पी की यात्रा काफी रोचक और खूबसूरत हो सकती है, जो आपको जरूर करनी चाहिए।
- ट्रिप दिन:- 3 से 4 दिन
- टॉप टूरिस्ट प्लेसेस:- लाइट हाउस, समुद्रतट, अम्बालापुज़्ज़ाहा श्री कृष्णा मंदिर, कुमारकोम बर्ड सैंक्चुअरी, मरारी बीच, अलापुज़्ज़ाहा बीच आदि
- विजिट करने का सबसे अच्छा समय:- अक्टूबर से मार्च
- ट्रेवल टिप्स:- पीक सीजन में हाउस बोट की एडवांस बुकिंग, परम्परिक कल्चर को एक्स्प्लोर करने के साथ-साथ उसे सम्मान दें।
4. वायनाड
केरला की सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन “वायनाड” है। यहाँ आप एडवेंचर प्लेसेस से लेकर धार्मिक जगहें और आदिवासी गांव से लेकर ऐतिहासिक एडक्कल गुफाएं देख सकते हैं। केरला के सबसे खूबसूरत टी गार्डन के साथ वायनाड टी रिसोर्ट उपलब्ध कराता है, जो वायनाड की सबसे सुन्दर बात है। यदि आपको बंजी जंपिंग, या फिर अन्य किसी तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करना पसंद है तो वायनाड में ये सभी चीजे आपको करने के लिए मिल जाएँगी। इसके अलावा वायनाड कुछ खूबसूरत ट्रेक्स को भी आपके सामने पेश करता है, जो प्रकृति को पास से देखने और उन्हें महसूस करने का मौखा देता है।
- ट्रिप दिन:- 2 से 3 दिन
- टॉप टूरिस्ट प्लेसेस:- एडक्कल केव्स, टी गार्डन्स, एडवेंचर्स पार्क, आदिवासी गांव, टी गार्डन्स रिसोर्ट, चेम्ब्रा पीक ट्रेक आदि
- विजिट करने का सबसे अच्छा समय:- मार्च से जून & मानसून सीजन (यदि आपको बारिश का मौसम पसंद है।)
5. वरकला
केरला में आप किसी ऐसी जगहें की तलाश में हो जो नाईट पार्टी, सी फूड और हनीमून कपल्स के लिए हो तो आपको वरकला की यात्रा करनी चाहिए। वरकला केरला का एक नया रूप प्रदर्शित करता है, जो मौज मस्ती के लिए एक रोमांचकारी जगह है। वरकला आपके सामने संस्कृति और एडवेंचर के मिक्स रूप को दर्शाता है, जो आपको इस जगह में मोहित कर देता है। वरकला में आप बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, वाटर स्पोर्ट्स, कर सकते हैं। इसके अलावा वरकला में बने कैफ़े भी काफी यूनिक हैं, जो लोगो को काफी आकर्षित करते हैं। तो आप केरला में वरकला की यात्रा भी कर सकते हैं।
- ट्रिप दिन:- 3 से 4 दिन
- टॉप टूरिस्ट प्लेसेस:- जनार्दनस्वामी मंदिर, शिवगिरि मुट्ठ, अन्जेंगो फोर्ट और लाइटहाउस, वरकला क्लिफ आदि
- विजिट करने का सबसे अच्छा समय:- अक्टूबर से मार्च
- एडवेंचर एक्टिविटी:- बैकवाटर, हाउस बोट, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, योग रिट्रीट, आयुर्वेदिक स्पा मसाज