केदारनाथ मंदिर ओपनिंग डेट 2025 | केदारनाथ मंदिर की यात्रा लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा कैसे करें? और केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की जानकारी

उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के पंच केदार, 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम मंदिरो में से एक “केदारनाथ मंदिर” और बाकि चार धाम मंदिरो, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के कपाट खुलने का ऐलान कर दिया गया है। चार धाम मंदिर साल में सिर्फ 6 महीनो के लिए ही खुलते हैं, जिस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के साथ बाकि चार धाम के दर्शन करने के लिए आते हैं। हर साल की तरह ही 2024 में नवंबर के महीने में केदारनाथ मंदिर के साथ-साथ बाकि चार धाम मंदिरो के कपाट भी बंद कर दिए गए थे, जिन्हे अब खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

इस ब्लॉग में हम केदारनाथ मंदिर और बाकि चार धाम मंदिर के कपाट खुलने की जानकारी (केदारनाथ मंदिर ओपनिंग डेट 2025) और आप केदारनाथ मंदिर की यात्रा हरिद्वार से किन-किन माध्यमों द्वारा और कैसे कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे। इसके अलावा हम केदारनाथ मंदिर और चार धाम मंदिरो की यात्रा के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे। तो ब्लॉग को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े…

चार धाम मंदिर खुलने की तिथि/ केदारनाथ मंदिर ओपनिंग डेट 2025

26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के मौखे पर बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा केदारनाथ मंदिर और बाकि चार धाम मंदिरो के कपाट खोलने का ऐलान कर दिया गया। शिवरात्रि के शुभ मौखे पर सभी वेद पाठियों और धर्माचार्य द्वारा ज्योतिषीय गणना के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खोलने का ऐलान किया गया है।

  • गंगोत्री मंदिर:- 30 अप्रैल 2025
  • यमुनोत्री मंदिर:- 30 अप्रैल 2025
  • केदारनाथ मंदिर:- 2 मई 2025
  • बद्रीनाथ मंदिर:- 4 मई 2025

केदारनाथ मंदिर की यात्रा का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

केदारनाथ मंदिर और बाकि चार धाम मंदिरो की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद ही आप चार धाम मंदिर की यात्रा कर सकते हैं। केदारनाथ मंदिर का रजिस्ट्रेशन आप दो प्रकार से करा सकते हैं, पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। आप इन दोनों तरीको से रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं, हम उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं…

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप हरिद्वार आकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हरिद्वार बस स्टैंड के बाहर चार धाम रजिस्ट्रेशन ऑफिस है, जहाँ से आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि चार धाम मंदिर की यात्रा के दौरान हरिद्वार रजिस्ट्रेशन ऑफिस में बहुत भीड़ होती है, जिस कारण आपको काफी इंतज़ार करना पड़ सकता है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे बढ़िया तरीका होता है की आप चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ता है और साथ आप खुद घर बैठे यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है। हम नीचे केदारनाथ यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…

स्टेप:-1 केदारनाथ मंदिर की यात्रा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति की ऑफिसियल वेबसाइट (https://badrinath-kedarnath.gov.in/) पर जाना होगा।

स्टेप:-2 वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले एक रजिस्ट्रेशन अकाउंट बनाना होगा। आपको वेबसाइट पर साइड में एक Pilgrim Registration/Login का ऑप्शन मिल जायेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

स्टेप:- 3 अब आपको Login करने का और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आप इस वेबसाइट पर पहले ही अपना अकाउंट बना चुके हो तो आप सीधे login पर क्लिक करें अन्यथा आप रजिस्ट्रेशन ऑप्शन (Click Here to registration) पर क्लिक करें।

स्टेप:- 4 न्यू लॉगिन करने के लिए आपको फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके कॅप्टच कोड (Captch Code) फील करना होगा और फॉर्म को सम्मिट करना होगा।

स्टेप:- 5 जो आपने नंबर फील किया है उस पर एक पासवर्ड आएगा जिसे आपको फॉर्म में भरना होगा। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन अकाउंट बना जायेगा।

स्टेप:- 6 अब आप दुबारा वेबसाइट पर जाए अपना अकाउंट लॉगिन करें, जिसके बाद आपको चार धाम मंदिर के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दिख जायेगा, जिसमें आपको अपनी यात्रा की तिथि, यात्रा का रूट, आप किस माध्यम से यात्रा कर रहे हैं, आप किन-किन मंदिरो की यात्रा करना चाहते हैं, और आप कितने लोग हो आदि उन सभी डिटेल को भरना होगा, जिसके बाद फॉर्म सम्मिट करना होगा।

स्टेप:- 7 इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर की यात्रा लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा / केदारनाथ मंदिर कैसे पहुंचे?

भारत में आज हर कोई उत्तराखंड में स्थित चार धाम मंदिरो की यात्रा करना चाहता है, वो भी कम बजट में और लोकल ट्रांसपोर्ट की सहायता से, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो जानकारी को ध्यान से पढ़े…

केदारनाथ और चार धाम की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार या ऋषिकेश शहर आना होगा। ये दोनों शहर चार धाम यात्रा के बेस कैंप हैं, जहाँ से होकर ही केदारनाथ और चार धाम के बाकि मंदिरो की यात्रा की जा सकती है। हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है, रेलमार्ग और सड़कमार्ग, जिनकी सहायता से आप हरिद्वार तक पहुंच सकते हैं। यदि आप एक बजट यात्री हैं तो आपको हरिद्वार तक की यात्रा ट्रेन द्वारा करनी चाहिए, जो आपको कम रुपये में आरामदायक सफर प्रदान करती है। हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने के चार विकल्प मौजूद हैं:-

  • सरकारी या प्राइवेट बस
  • शेयरिंग टैक्सी
  • बुक्ड (Booked) टैक्सी
  • रेंटल बाइक & स्कूटी

1. सरकारी या प्राइवेट बस

यदि आप एक बजट यात्री हैं और आप केदारनाथ की यात्रा कम से कम बजट में करना चाहते हैं तो आपको सरकारी या प्राइवेट बसों द्वारा केदारनाथ की यात्रा करनी चाहिए। केदारनाथ जाने के लिए बस आपको हरिद्वार या ऋषिकेश से मिल जाएँगी लेकिन हरिद्वार में मुख्य तौर पर बस उपलब्ध रहती हैं।

हरिद्वार से सरकारी बस रात 3 बजे से चलना शुरू हो जाती हैं, जबकि प्राइवेट बसे सुबह 5 बजे से चलना शुरू होती हैं और 11 बजे तक आखिरी बस होती है। सरकारी बस का किराया 650 रुपये प्रति व्यक्ति होता है और प्राइवेट बसों का किराया 1000 रुपये से 1600 रुपये के बीच में होता है।

हरिद्वार से रुद्रप्रयाग

यदि आप ऑनलाइन बस को बुक नहीं करते हैं और आपको हरिद्वार आकर सोनप्रयाग के लिए बस नहीं मिलती है तो आप हरिद्वार से रुद्रप्रयाग के लिए बस ले सकते हैं। हरिद्वार से रुद्रप्रयाग की दूरी 160 किलोमीटर है और आप इस दूरी को 3 से 4 घंटे में आराम से तय कर लेंगे। हरिद्वार से आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बस रुद्रप्रयाग की लिए मिल जाएगी। हरिद्वार से रुद्रप्रयाग तक का बस का किराया 350 रुपये प्रति व्यक्ति है।

रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग

रुद्रप्रयाग पहुंचने के बाद आपको सोनप्रयाग के लिए बहुत सी प्राइवेट टैक्सी और बसे मिल जाएँगी, जिनकी सहायता से आप सोनप्रयाग तक पहुंच सकते हैं। रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग की दूरी 70 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में आपको 2 से 3 घंटे का समय लगेगा। रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक का बस का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति है।

केदारनाथ के लिए ऑनलाइन प्राइवेट बसों को बुक कैसे करें?

यदि आपको सरकारी बस नहीं मिलती है तो आप प्राइवेट बसों की सहायता ले सकते हैं। आप प्राइवेट बसों की शीट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक कर सकते हो। हरिद्वार से हिमगिरि और GMOU द्वारा प्राइवेट बसों को संचालन किया जाता है और यदि आप इन बसों की शीट को हरिद्वार जाकर ऑफलाइन बुक करते हैं तो आपको इन शीट का किराया 550 रुपये देना होगा और यदि आप ऑनलाइन बुक करते हो तो आपको 1000 रुपये से 1600 रुपये के बीच में देने पड़ सकते हैं।

ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन शीट मिलना ज्यादा आसान है और आप अपने मन मुताबिक शीट बुक कर सकते हैं। हरिद्वार से सोनप्रयाग के लिए आप प्राइवेट बसों को makemytrip, redbus और abhibus जैसी वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

2. शेयरिंग प्राइवेट टैक्सी द्वारा

यदि आपको बस से सफर करना अच्छा नहीं लगता है या फिर आपको हरिद्वार से सोनप्रयाग के लिए बस नहीं मिलती है तो आप शेयरिंग प्राइवेट टैक्सी की सहायता ले सकते हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से थोड़ा सा आगे बढ़कर प्राइवेट टैक्सी स्टैंड है, जहाँ आपको हरिद्वार से सोनप्रयाग के लिए प्राइवेट शेयरिंग टैक्सी मिल जाएँगी। इन टैक्सियों का किराया सीजन पर निर्भर करता है, वैसे आमतौर पर ये ८०० से १००० रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिल जाएँगी। हरिद्वार से सुबह ४ बजे से टैक्सी चलना शुरू कर देती हैं और ये दोपहर २ बजे तक मिलती रहती हैं।

3. प्राइवेट बुक्ड (Booked) टैक्सी

यदि आप 5 से 6 लोग साथ में हो और आप केदारनाथ के साथ बाकि चार धाम मंदिरो की यात्रा भी करना चाहते हैं तो आपको एक प्राइवेट गाड़ी बुक करनी चाहिए। हरिद्वार में मुख्य रोड पर और हरिद्वार के मार्केट में आपको बहुत सी टूर ऑपरेटर्स की शॉप देखने को मिल जाएगी, जो चार धाम मंदिरो की यात्रा के लिए गाड़ी बुक करते हैं। यहाँ पर आपको 6 से 8 शीटर तक की गाड़ी लगभग 10000 से 15000 रुपये में आराम से मिल जाएगी, जो शीट्स और कम्फर्ट के साथ-साथ दिनों पर और आपके मोल-भाव की काबलियत पर निर्भर करता है।

4. रेंटल बाइक & स्कूटी

केदारनाथ की यात्रा का सफर एक खूबसूरत एहसास है, जिसे और यादगार बनाने के लिए आप इसे सड़कमार्ग द्वारा दो पहिये गाड़ी से करें। यदि आपके पास अपनी दो पहिया गाड़ी नहीं है तो आप हरिद्वार या ऋषिकेश आकर बाइक या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं और केदारनाथ तक का सफर तय कर सकते हैं। हरिद्वार में बहुत सी शॉप्स हैं जो बाइक और स्कूटी रेंट पर देते हैं, यहाँ पर आपको रॉयल एनफील्ड की बाइक 1000 रुपये से 1500 रुपये के बीच में और स्कूटी या छोटी बाइक आपको 500 से 700 रुपये के बीच में मिल जाएँगी।

बाइक और स्कूटी का प्राइस सीजन पर भी निर्भर करता है, यदि श्रद्धालुओ की संख्या ज्यादा होगी तो चार्ज ज्यादा देना होगा और यदि श्रद्धालुओ की संख्या कम होगी तो रेंट का चार्ज कम देना होगा। दोपहिया गाड़ी रेंट पर लेने के लिए आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की जरूरत होगी।

यात्रा टिप्स

  • यदि आप यह यात्रा कम बजट में करना चाहते हैं तो आप इस यात्रा को सरकारी बस की सहायता से करें।
  • जब आप हरिद्वार से बाइक या स्कूटी रेंट पर लें तो उसकी कंडीशन को अच्छी तरह से जांच लें और उनसे सभी तरह की बात कर लें।
  • यदि आप सरकारी बस के द्वारा ये यात्रा करना चाहते है तो आप हरिद्वार बस स्टैंड के पास रात 2 बजे ही पहुंच जाए, इससे आपको बस मिलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे।
  • यदि आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं तो आप हमसे भी व्हाट्सअप (Whatsaap) द्वारा (8755454932) संपर्क कर सकते हैं।
  • प्राइवेट टैक्सी बुक करते समय आप अच्छे से मोल-भाव करें और अपनी सभी बातों को पहले ही बता दें, की आप किन-किन जगहों पर घूमना चाहते हैं।

Leave a Comment