स्वागत है! आपका हिंदी ट्रेवल गाइड Yatra Jankari पर, जहाँ आप भारत में छिपे अनोमल स्थलों के बारे में जान सकते हैं। यहाँ आप किसी स्थल की जानकारी के साथ-साथ अपनी यात्रा का प्लान भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपको हर वो जानकारी दें जिसकी आपको आवश्यकता है। यहाँ पर हम आपको भारत की अनोखी जगहों की सैर कराने के साथ-साथ विस्तृत जानकारी, यात्रा सुझाव, प्रसिद्ध स्थल और वहां की संस्कृति आदि की जानकारी देने का प्रयास करते हैं।
हमारा उद्देश्य है की हम हर किसी यात्री के लिए किसी न किसी ऐसे स्थल की जानकारी दें जिसकी उसे जरूरत हो। चाहे वह एक खोजी यात्री हो, चाहे एक सोलो ट्रैवेलर, चाहे एक कपल हो और चाहे वह एक प्राकृतिक प्रेमी हो सभी के लिए ऐसे स्थलों की जानकारी देना जिसके बारे में गूगल पर कोई भी खास जानकारी न हो।
हमारी कहानी
हमारा सफर उन परेशानियों की वजह से शुरू हुआ जो हमें हमारी यात्राओं के दौरान हुई थीं। मेरा नाम सुधांशु मौर्य है और मुझे ट्रैवेलिंग करना और लिखना बहुत अधिक पसंद है। मैंने अपनी यात्राओं की शुरुआत क्लास 10th से ही शुरू कर दी थी। जब मैंने अपने भाइयों के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश और नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा की थी।
इन्ही यात्राओं को करते हुए मुझे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जैसे- यात्रा के दौरान बैग पैक, जहाँ जा रहे हैं वहां के प्रसिद्ध स्थल, रुकना कहाँ है?, ट्रेवल रूट क्या होना चाहिए? आदि समस्यों का सामना करना पड़ता था। जब भी मैं गूगल पर जगहों के बारे में जानकारी देखता था तब मुझे या तो सही से जानकारी नहीं मिलती थी और अगर मिलती भी तो वो इंग्लिश में होती थी। इंग्लिश समझने में मुझे थोड़ी दिक्कत होती थी जिस वजह से मुझे स्थलों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती थी।
इन्ही परेशानियों की वजह से मैंने इस वेबसाइट को बनाया, जहाँ मैं स्थलों की सभी जानकारियों के साथ-साथ अपने अनुभव को भी साझा करता हूँ। भारत में अधिकतर लोग हिंदी पढ़ना जानते हैं लेकिन उन्हें इंग्लिश समझने में दिक्कत होती है जो मुझे भी थी इसी वजह से इस वेबसाइट पर हम सिर्फ हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। जिससे आपको स्थलों की जानकारी समझने में कोई भी दिक्कत न हो।
हमारा लक्ष्य
हमारा इस वेबसाइट के माध्यम से लक्ष्य है की हम आपको स्थलों की सटीक और अपडेटेड जानकारी दें। हम अपने ब्लॉग में स्थलों के स्थानीय उत्सव और रीतिरिवाजों के साथ-साथ वहां की संस्कृति और इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करते हैं। हमारा लक्ष्य आपकी यात्रा को सरल बनाने के साथ-साथ आपकी यात्रा में हर कदम पर साथ रहने का है।
तो आईये हमारे साथ जुड़े और अपनी यात्राओं के सफर को शुरू करें !
आपका अपना साथी Yatrajankari.in