भारत का हिमांचल प्रदेश राज्य अपनी हिमालयी और प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है। हिमांचल प्रदेश में बहुत सी जगहें हैं जैसे– मनाली, कुल्लू, शिमला, सोलंग वैली आदि, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हिमांचल में सबसे ज्यादा पर्यटक शिमला और मनाली घूमने आते हैं लेकिन हिमांचल में एक और ऐसी जगह है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आती है, जिसे “भारत का मिनी इजराइल“ कहा जाता है। हम बात कर रहे हैं खूबसूरत पार्वती नदी के पास बसे “कसोल“ की
कसोल हिमांचल प्रदेश की पार्वती घाटी में बसा एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, सुन्दर देवदार के घने जंगलो और रोमांचकारी एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध है। कसोल में काफी अधिक संख्या में आपको इजराइली पर्यटक देखने को मिलते हैं, जिस वजह से इसे भारत का मिनी इजराइल भी कहा जाता है। कसोल हर तरह के पर्यटकों के लिए आकर्षित करता है, यहाँ आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, पुरानी ऐतिहासिक संस्कृति और कैफेस में एन्जॉय कर सकते हो।
हमारे इस ट्रैवल ब्लॉग में हम आपको कसोल की सुंदरता, यहाँ की आकर्षक प्लेसेस, बेस्ट स्टे ऑप्शन, ट्रेक्स, फ़ूड, यात्रा सुझाव के साथ स्थानीय जीवन शैली की झलकियां प्रदान करेंगे। इस ब्लॉग में आप कसोल से जुड़ी हर तरह की जानकारी को जान सकते हैं, जो हर तरह के पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और यदि जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट के माध्यम से बताएं…
कसोल कहाँ स्थित है?
कसोल हिमांचल प्रदेश की पार्वती घाटी में पार्वती नदी के पास बसा एक खूबसूरत और रोमांचकारी जगह है। यह खूबसूरत प्राकृतिक ट्रेक्स, पुराने ऐतिहासिक संस्कृति और रोमांचकारी एक्टिविटीज के साथ-साथ पहाड़ो की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप गर्मियों में शिमला या मनाली का प्लान कर रहे हैं तो आप उसकी जगह कसोल का प्लान करें, क्योंकि शिमला और मनाली की तुलना में यहाँ आपको कम भीड़ और प्रकृति को पास से देखने का मौखा मिलेगा।
कसोल बेस्ट प्लेसेस
कसोल में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं लेकिन यह सबसे अधिक अपने खूबसूरत ट्रेक्स के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप एक ट्रेकर हो तो कसोल आपके लिए किसी स्वर्ग की तरह है, जहाँ आप खीरगंगा ट्रेक, तोश ट्रेक, मलाना ट्रेक, रसोल ट्रेक और चलल गांव आदि ट्रेक को कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ कुछ आध्यात्मिक जगहें जैसे मणिकरण भी है, जो अपने प्राकृतिक गर्म जल स्रोत के लिए जाना जाता है। कसोल मुख्य मार्केट और कसोल नेचर पार्क भी यहाँ घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। नीचे हम कसोल की बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं…
कसोल नेचर पार्क
कसोल मार्केट से मात्र 130 मीटर की पैदल दूरी पर स्थित कसोल नेचर पार्क, कसोल बेस्ट प्लेसेस में से एक है। यह पार्क पार्वती नदी के पास बना हुआ है और पार्क की सीढ़ियों पर पार्वती नदी में पैर डालकर बैठना काफी खूबसूरत अनुभव प्रदान करता है। इस पार्क को बड़े ही सुन्दर तरीके से बनाया गया है और इसमें बहुत से सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं, जहाँ आप अपने फोटो क्लिक कर सकते हैं। पार्क में सोशल मैसेज देने के लिए कुछ 3d डिज़ाइन बनायीं गयी हैं। तो आप यहाँ आने पर सबसे पहले इस पार्क में विजिट कर सकते हैं।
- नेचर पार्क टाइमिंग:- सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक (सीजन के हिसाब से पार्क की टाइमिंग में बदलाव होता रहता है।)
- नेचर पार्क टिकट प्राइस:- एडल्ट-30 रुपये और चिल्ड्रन-20 रुपये
कसोल मार्केट
आप जब कसोल में एंट्री करेंगे तो आपको सबसे पहले कसोल मार्केट दिखाई पड़ेगी, जो देखने में काफी आकर्षक है। यहाँ आप सभी तरह के बजट होटल्स से लेकर बजट हॉस्टल देख सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आपको बहुत से कैफेस, रेस्टोरेंट और ट्रेडिशनल दुकाने देखने को मिल जाएँगी, जिनमें आप विजिट कर सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं।
खीरगंगा ट्रेक
कसोल आने पर अधिकतर पर्यटक खीरगंगा ट्रेक करना पसंद करते हैं। यह यहाँ का सबसे प्रसिद्ध ट्रेक है, जिस वजह से यहाँ पर काफी भीड़ भी देखने को मिलती है, लेकिन कैंपिंग करने के लिए यह एक आदर्श स्थान है। यदि खीरगंगा ट्रेक के डिटेल की बात की बात की जाए तो इस ट्रेक की लम्बाई 12 किलोमीटर, ट्रेक का स्टार्टिंग पॉइंट बरसैनी, कठिनाई मध्यम है। खीरगंगा टॉप पर पहुंचकर आप कैंपिंग कर सकते हैं। यदि आप अपना टेंट लगाना चाहते हो तो आप अपना टेंट लगा सकते हो, इसके अलावा आपको टॉप पर भी काफी टेंट सुविधा मिल जाएगी।
- ट्रेक डिस्टेंस:- 12 किलोमीटर
- ट्रेक कठनाई:- आसान से मध्यम
- ट्रेक स्टार्टिंग पॉइंट:- बरसैनी विलेज
तोश विलेज
कसोल आने पर आप यहाँ के स्थानीय गांव को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। तोश विलेज यहाँ का बहुत ही खूबसूरत विलेज है, जो यहाँ की स्थानीय संस्कृति को व्यान करता है। तोश गांव तक आप टैक्सी और ट्रेक दोनों तरीको से पहुंच सकते हैं और इसके लिए आपको सबसे पहले बरसैनी गांव आना होगा, जहाँ से तोश विलेज के लिए ट्रेक शुरू हुआ है। बरसैनी से तोश गांव की ट्रेकिंग दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, जिसे आप आसानी से नेचर को एन्जॉय करते हुए पूरा कर सकते हैं।
मणिकरण
कसोल से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत खूबसूरत और आध्यात्मिक स्थान है, जो मणिकरण नाम से जाना जाता है। मणिकरण सबसे अधिक अपने प्राकृतिक गर्म जल स्रोत के लिए जाना जाता है। यह कसोल के पास स्थित काफी सुन्दर जगह है, जिसे आपको जरूर एक्स्प्लोर करना चाहिए। मणिकरण हिन्दू पर्यटकों के साथ-साथ सिख पर्यटकों के लिए भी बहुत धार्मिक और पवित्र स्थान है क्योंकि यहाँ पर मणिकरण महादेव मंदिर के साथ-साथ मणिकरण गुरुद्वारा भी स्थित है। इन दोनों धार्मिक स्थलों के पीछे अलग-अलग कुछ पौराणिक कहानी बताई जाती हैं, जो इन स्थानों के महत्व को और भी अधिक बड़ा देती है।
मणिकरण में आपको प्राकृतिक गर्म जल का स्रोत देखने को मिल जायेगा। यह पानी इतना गर्म होता है कि इसमें गुरूद्वारे में खिलाये जाने वाले लंगर का भोजन पकाया जाता है। साथ ही गुरूद्वारे में दो अलग-अलग कुंड भी बने हुए हैं, जिनमें स्नान करना बहुत ही पवित्र माना जाता है। मणिकरण में गुरुद्वारा और मंदिर के अलावा भी कुछ और धर्मिक स्थान हैं जैसे- श्री रघुनाथ मंदिर, नैना भगवती मंदिर आदि, जिनमें आप विजिट कर सकते हैं और उन्हें एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
- मणिकरण कैसे पहुंचे:- मणिकरण पहुंचने के लिए आपको कसोल से सीधे बस मिल जाएँगी लेकिन बस सिमित ही हैं। इसके अलावा आप यहाँ से टैक्सी ले सकते हैं, जिनका किराया 700 रुपये होता है।
आप कसोल में क्या-क्या कर सकते हैं?
कसोल आपके लिए बहुत कुछ ऑफर करता है। आप यहाँ आने पर बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे- ट्रेकिंग, कैंपिंग, माउंटेन क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग आदि कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ के स्थानीय संस्कृति और उनके जीवन शैली को देख सकते हैं। यहाँ बहुत से ट्रेडिशनल कैफ़े बने हुए हैं, जो आपको लक्ज़री फ़ूड के साथ खूबसूरत वातावरण भी प्रदान करते हैं। यहाँ पर आपको बहुत से इजराइल ओरिजिन के कैफेस देखने को मिल जायेंगे, जिनमें आप एन्जॉय कर सकते हैं।

ट्रेक्स
कसोल बहुत से खूबसूरत ट्रेक्स को ऑफर करता है, जो ट्रेकिंग ट्रेकर्स के अलावा सामान्य पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करते हैं। यहाँ के ट्रेक्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये ट्रेक ज्यादा कठिन नहीं हैं, इसके साथ ही यह ज्यादा लम्बे भी नहीं हैं। यहाँ आने वाले पर्यटक सबसे अधिक खीरगंगा ट्रेक को करना पसंद करते हैं, जिसकी लम्बाई 11 से 12 किलोमीटर है और यह आसान से मध्यम श्रेणी में गिना जाता है।
इसके अलावा भी यहाँ बहुत से ट्रेक्स है जैसे- तोश विलेज ट्रेक, मलाना विलेज ट्रेक, पुलवा ट्रेक, चलल विलेज ट्रेक, रसोल विलेज ट्रेक आदि। इन सभी ट्रेक्स की लम्बाई 2 से 10 किलोमीटर के बीच में है, जिन्हे आप आसानी से कवर कर सकते हैं।
कैंपिंग
कसोल कैंपिंग के लिए भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है और यहाँ पर रिवरसाइड कैंपिंग करना सबसे अधिक लोकप्रिय है। जब आप भुंतर या मनाली से कसोल की ओर जायेंगे तो आपको कसोल से 2 किलोमीटर पहले ही बहुत सी कैंप साइट दिख जाएँगी, जो आपको कुछ रुपये लेकर कैंपिंग ऑफर करती हैं। यहाँ के कुछ बेस्ट कैंप साइट्स के बारे में हम नीचे बता रहे हैं…
- मोक्ष रिवरसाइड रिसोर्ट
- कबीला कैंप
- पार्वती वुड्स कैंप
कसोल पार्टीज
यह इवनिंग पार्टीज के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है। आप यहाँ बने इजराइली कैफेस में नाईट पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही यहाँ आये हुए अन्य पर्यटकों से दोस्ती कर सकते हैं। यहाँ सबसे अधिक प्रसिद्ध एवरग्रीन कैफ़े, लिटल इटली कैफ़े, रुद्राक्ष कैफ़े और जिम मोर्रिसों कैफ़े है, यहाँ आप कसोल के साथ इजराइल का फेमस फ़ूड ट्राई करने के साथ-साथ पार्टी में भाग ले सकते हैं।
कसोल आने का सबसे अच्छा समय
कसोल हर सीजन में अपनी अलग सुंदरता को आपके सामने पेश करता है, चाहे वह गर्मियों का सीजन हो, या बारिश का या फिर सर्दियों का, हर सीजन में यहाँ की सुंदरता एक अलग पायदान पर होती है। जिसे देखने के लिए लोग यहाँ आना पसंद करते हैं। यदि यहाँ आने के औसतन सबसे अच्छे समय की बात की जाए तो वो मार्च से जून और अक्टूबर से नवंबर के बीच का होता है। हम नीचे सीजन के हिसाब से यहाँ के बारे में बता रहे हैं, आप उस हिसाब से कसोल आ सकते हैं…
मार्च से जून
यहाँ आने के लिए मार्च से जून के बीच का समय सबसे आदर्श समय होता है। इस समय शहरों के मुक़ाबले पहाड़ो पर मौसम ठंडा होता है और इसके साथ ही इन महीनो में बच्चो की स्कूल की छुट्टियां भी होती हैं, जिस वजह से इन दिनों को सबसे आदर्श समय माना जाता है। मार्च के शुरुआत में आपको कसोल की कुछ जगहों पर बर्फ भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ट्रेक्स और एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए ये महीने सबसे बढ़िया होते हैं।
जुलाई से अगस्त
कसोल के आने के लिए ये दो महीने सही नहीं होते हैं क्योंकि ये दो महीने मानसून के होते हैं। अधिक बारिश से लैंड स्लाइड का खतरा बड़ जाता है, जिस वजह से जुलाई और अगस्त में यहाँ आने से बचना चाहिए। यदि आपको बारिश के मौसम में घूमना पसंद है तो आप यहाँ विजिट कर सकते हैं और इस समय आपको यहाँ की हरियाली अपनी चरम सीमा पर देखने को मिलेगी।
सितम्बर से फरवरी
सितम्बर के बाद से ठण्ड शुरू हो जाती है और शहरों की तुलना में पहाड़ो पर अधिक ठण्ड पड़ती है। यदि आपको बर्फवारी देखना और बर्फ से घिरे ट्रेक्स करना पसंद है तो आप इन महीनो में भी यहाँ विजिट कर सकते हैं। ठंडो में यहाँ आपको बर्फवारी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही ठंडो के मौसम में यहाँ बने कैफेस की रौनक भी बढ़ जाती है।
कसोल बेस्ट स्टे (Stay) ऑप्शन/ कसोल में कहाँ रुके?
कसोल में रुकने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे। जिनमें बजट ऑप्शन के साथ-साथ कैंपिंग और लक्ज़री होटल्स भी शामिल हैं। यहाँ कसोल चौक के आस-पास आपको बहुत से बजट हॉस्टल और होटल्स देखने को मिलेंगे, जिनका प्राइस 500 रुपये से 1500 रुपये के बीच में होता है। इसके अलावा आप जब कसोल चौक से 1 या 2 किलोमीटर आगे चलेंगे तो आपको बहुत से लक्ज़री होटल्स देखने को मिल जायेंगे। जिनका प्राइस 4000 रुपये से लेकर 10000 रुपये या फिर उससे भी अधिक होता है।
इसके अलावा कसोल कैंपिंग के लिए भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है और आपको कसोल से 2 किलोमीटर पहले से ही कैंप साइट्स देखने को मिल जाएँगी। कैंपिंग का प्राइस जगह और रेंज पर निर्भर करता है। वैसे औसतन कैंपिंग एरिया का चार्ज 500 से 2000 रुपये के बीच होता है, जिसमें खाना शामिल होता है। नीचे हम कुछ कसोल बेस्ट स्टे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं…
होटल्स & गेस्ट हाउस
- Nomads Hostel
- The Himalayan Village
- The Hosteller
होस्टल्स
- Whoopers Hostels
- The Lazy Dog Hostel
कैंपसाइट्स
- Kabila Camps
- Parvati Woods Camps
- Orchard Camps
कसोल लोकल फ़ूड
यहाँ आपको मिक्स स्टेट फ़ूड खाने को मिल जायेगा। यहाँ पर आपको लगभग हर तरह का भोजन मिलेगा लेकिन इजराइली फ़ूड कसोल में काफी फेमस है। यहाँ आपको इजराइली फूड में हुम्मुस, पिटा, शकशुका आदि व्यंजन और सामान्य फ़ूड में ट्राउट फिश, मैग्गी, मोमोस, थुपका और बेकरी प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे।
कसोल कैसे पहुंचे?
कसोल हिमांचल प्रदेश में स्थित एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहाँ हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। यहाँ आने के लिए आप टैक्सी, बस, ट्रेन और फ्लाइट की सहायता ले सकते हैं। इस ब्लॉग में हम दिल्ली को केंद्र मान रहे हैं और वहां से यहाँ तक पहुंचने के रूट के बारे में बता रहे हैं। जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं…
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यदि सड़कमार्ग की बात करें तो यहाँ के लिए सरकारी और प्राइवेट वॉल्वो बस आपको दिल्ली से मिल जाएँगी। दिल्ली से आपको यहाँ के लिए सीधे बस मिल जाएगी, यदि आपको यहाँ के लिए बस नहीं मिलती है तो आप पहले मनाली या फिर भुंतर आ सकते हैं। वहां से आप बस या फिर टैक्सी की सहायता से कसोल तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसोल के लिए आपको प्राइवेट वॉल्वो बस 1000 से 1500 रुपये के बीच में मिल जाएँगी।
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यदि आप बस द्वारा सफर तय नहीं करना चाहते हैं तो आप रेलमार्ग की सहायता ले सकते हैं लेकिन ट्रेन द्वारा आप सिर्फ आधी दूरी ही तय कर पाएंगे बाकि दूरी आपको सड़कमार्ग द्वारा बस या टैक्सी द्वारा पूरी करनी होगी। कसोल में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, यहाँ सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जो यहाँ से 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन से यहाँ की बाकि दूरी आपको सड़कमार्ग द्वारा बस या टैक्सी कि सहायता से पूरी करनी होगी।
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यहाँ रेलवे स्टेशन की तरह ही कोई एयरपोर्ट भी नहीं है। कसोल के सबसे नजदीक एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है, जो यहाँ से 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भुंतर से आपको कसोल के लिए बस मिल जाएँगी लेकिन बस सिमित हैं। इसके अलावा आपको भुंतर से बहुत सी प्राइवेट टैक्सी मिल जाएँगी, जिनकी सहायता से आप कसोल तक पहुंच सकते हैं।
कसोल टूर पैकेज & बजट
यदि आप खुद से कसोल की ट्रिप को प्लान करते हैं और आप नार्मल बजट लेकर जाते हैं तो आपको 2 रात और 3 दिन की ट्रिप के लिए लगभग 6000 से 7000 रुपये चाहिए होंगे। इसके अलावा यदि आप लक्ज़री ट्रिप के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 12000 से 14000 रुपये मानकर चलना चहिए।

यदि आप कपल हैं और कसोल की ट्रिप एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपको कसोल का पैकेज लेना चाहिए। यह सबसे बढ़िया तरीका होता है यहाँ घूमने का, जिसमें न आपको ट्रांसपोर्ट की चिंता होती है और नहीं स्टे ऑप्शन की आप खुलकर बस एन्जॉय कर सकते हैं। यदि पैकेज की बात कि जाए तो आपके पैकेज में स्टे ऑप्शन + ट्रांसपोर्ट + खाना + कैंपिंग आदि चीजे शामिल होती हैं। ये आप पर भी निर्भर करता है कि आप अपने पैकेज में क्या-क्या शामिल कराना चाहते हैं। औसतन कसोल का 2 रात 3 दिन का पैकेज 5000 से शुरू होकर 15000 रुपये तक जाता है।
कसोल ट्रेवल टिप्स
- आप यहाँ की यात्रा का प्लान करने से पहले वहां के मौसम के बारे में जरूर जान लें।
- आप किसी भी सीजन में यहाँ जाए तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखे।
- पैकेज बुक करने से पहले सारी टर्म्स & कंडीशन को पढ़ लें और अनुभवी कंपनी के द्वारा ही अपना पैकेज बुक करें।
- आप अपने साथ हमेशा एक छोटी मेडिकल किट जरूर रखे।
- यहाँ की ट्रिप के दौरान एक रात यहाँ के कैफेस में जरूर जाए, जो काफी अलग और बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।