हिमाचल प्रदेश में बहुत से खूबसूरत ट्रेक्स हैं, जो आपको प्रकृति के पास और उसे महसूस करने का मौखा देते हैं। ऐसा ही एक ट्रेक हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर से शुरू होता है, जहाँ देखने को मिलते हैं, हिमाचल की घाटियां, उनमें बहने वाली नदी, पाइन और भोजपात्र के पेड़ और साथ में खूबसूरत हरियाली से सजे हुए पहाड़। हम बात कर रहे हैं भारत और हिमाचल के बेहद ही रोमांचकारी और खूबसूरत ट्रेक “हमप्ता पास ट्रेक” (The Hampta Pass Trek).
इस ब्लॉग में हम हमप्ता पास ट्रेक से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- हमप्ता पास ट्रेक करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?, ट्रेक का रूट, ट्रेक में नेटवर्क होगा या नहीं, आप इस ट्रेक को कितने दिनों में कर सकते हो? आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और यदि आप इस ट्रेक के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें जानते हैं या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से हमसे जुड़े…
ट्रेक ओवरव्यू
ट्रेक नाम | हमप्ता पास ट्रेक |
ट्रेक लोकेशन | मनाली, हिमाचल प्रदेश |
ट्रेक दूरी | 26 किलोमीटर |
ट्रेक ऊंचाई | 14100 फीट/4300 मीटर |
ट्रेक अवधि | 4 दिन 3 रात |
ट्रेक कठिनाई | आसान से मध्यम |
बेस कैंप | मनाली |
ट्रेक शुरुआती बिंदु | जोबरा |
ट्रेक बेस्ट टाइम | मानसून सीजन (जून से सितम्बर) |
निकटतम रेलवे स्टेशन | चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन |
निकटतम एयरपोर्ट | भुंतर एयरपोर्ट (मनाली से 52 किलोमीटर की दूरी पर) |
हमप्ता पास ट्रेक कहाँ पड़ता है?
हिमाचल के सबसे खूबसूरत ट्रेक्स में से एक हमप्ता पास ट्रेक हिमाचल के मनाली शहर से शुरू होता है। यह ट्रेक हिमाचल की कुल्लू घाटी को लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ता है। असल में पहले के समय में इस ट्रेक को व्यापारी लोग किया करते थे और इसी रूट द्वारा वे कुल्लू मनाली से लाहौल और स्पीति घाटी में जाया करते थे। हमप्ता पास हिमाचल में 14100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ से हिमालय के खूबसूरत पहाड़ और लाहौल स्पीति की खूबसूरत घाटी नज़र आती हैं।
हमप्ता पास कैसे पहुंचे?
हमप्ता पास ट्रेक करने के लिए आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर पहुंचना होगा, जो इस ट्रेक का बेस कैंप है। मनाली पहुंचने के लिए आप बस, ट्रेन और फ्लाइट की सहायता ले सकते हैं। नीचे हम, तीनो माध्यम सड़कमार्ग, रेलमार्ग, और हवाईमार्ग द्वारा आप कैसे मनाली तक पहुंच सकते हैं उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
सबसे खूबसूरत और अच्छा तरीका है की आप मनाली तक के सफर को बस द्वारा पूरा करें। यदि आपके शहर से सीधे मनाली के लिए बस नहीं है तो आप दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहर पहुंच सकते हैं, जहाँ से मनाली के लिए नियमित सरकारी और प्राइवेट वॉल्वो बस उपलब्ध रहती हैं। यदि आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है तो आप प्राइवेट वॉल्वो बस ले सकते हैं, जो आपको आराम प्रदान करेंगी और यदि आप बजट ट्रैवलर हैं तो आप सरकारी बस ले सकते हैं, जो काफी किफायती रहती हैं।
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यदि रेलमार्ग की बात की जाए तो मनाली के सबसे निकट रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन है, जहाँ से मनाली तक की बाकी की दूरी आपको सड़कमार्ग द्वारा बस या प्राइवेट गाड़ी द्वारा पूरी करनी होगी।
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
इसके अलावा आप फ्लाइट द्वारा मनाली तक आना चाहते हैं तो मनाली में कोई भी एयरपोर्ट मौजूद नहीं है। मनाली के पास सबसे निकटतम एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है, जो मनाली से 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मनाली से जोबरा शुरुआती बिंदु तक कैसे पहुंचे?
हमप्ता पास ट्रेक जोबरा से शुरू होता है और यह ट्रेक का शुरुआती बिंदु है। मनाली से जोबरा की दूरी 16 किलोमीटर है और इसे आपको प्राइवेट गाड़ी द्वारा तय करनी होगी। मनाली से जोबरा के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी बस नहीं चलती है, जिस वजह से यह दूरी आपको प्राइवेट गाड़ी बुक करके ही पूरी करनी होगी। यदि आप इस ट्रेक को किसी ट्रेकिंग कंपनी की सहायता से कर रहे हैं तो ट्रेकिंग कंपनियों का पिकअप पॉइंट मनाली होता है, जिस वजह से मनाली से जोबरा तक की दूरी आप उनकी टेम्पो ट्रवेलेर में करेंगे।
ट्रेक रूट
हमप्ता पास ट्रेक जोबरा से शुरू होता है, जो मनाली से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मनाली इस ट्रेक का बेस कैंप है, जहाँ से आपको 16 किलोमीटर ड्राइव करके जोबरा आना होगा, जहाँ से हमप्ता पास ट्रेक शुरू होता है। यदि इस ट्रेक के रूट के बारे में बात करे तो यह कुछ इस प्रकार होगा-
- मनाली – जोबरा – चिका – बालू का घेरा – हमप्ता पास – सिया गोरू – छत्रु – मनाली
हमप्ता पास ट्रेक का डे ओवरव्यू
यदि आप इस ट्रेक को किसी ट्रेकिंग कंपनी की सहायता से करते हैं तो उनके पैकेज के अनुसार आपको 5 दिन 4 रात का समय लगेगा क्योंकि अधिकतर ट्रेकिंग कंपनियों के पैकेज में हमप्ता पास ट्रेक के साथ चंद्रताल ट्रेक भी शामिल होता है। यदि आप खुद सोलो या अपने दोस्तों के साथ इस ट्रेक को करते हो तो आप इस ट्रेक को 4 दिनों में कम्पलीट कर सकते हो। नीचे हम ट्रेक के डे-बाई-डे (Day-by-Day) विवरण के बारे में बता रहे हैं…
दिन- 01 मनाली से जोबरा और जोबरा से चिका
- दूरी:- 16 किलोमीटर ड्राइव (मनाली से जोबरा) & 5 किलोमीटर ट्रेक
- अवधि:- 1 घंटा ड्राइव & 3 से 4 घंटा ट्रेक
- ऊंचाई:- 9800 फीट से 10100 फीट
दिन- 02 चिका से बालू का घेरा
- दूरी:- 9 किलोमीटर
- अवधि:- 5 से 6 घंटे
- ऊंचाई:- 12400 फीट
दिन- 03 बालू का घेरा से हमप्ता पास और सिया गोरु
- दूरी:- 7 किलोमीटर
- अवधि:- 9 से 10 घंटे
- ऊंचाई:- 14100 फीट
दिन- 04 सिया गोरु से छत्रु और छत्रु से मनाली
- दूरी:- 7 किलोमीटर ट्रेक & 63 किलोमीटर ड्राइव (छत्रु से मनाली)
- अवधि:- 5 से 6 घंटे
- ऊंचाई:- 11000 फीट
एक्स्ट्रा दिन- 05 छत्रु से मनाली (यदि आप छत्रु पहुंचने में लेट हो जाते हो तो आप छत्रु में रुक कर अगले दिन मनाली के लिए निकल सकते हो।)
- दूरी:- 63 किलोमीटर ड्राइव
- अवधि:- 2 से 3 घंटे
हमप्ता पास ट्रेक करने का सबसे अच्छा समय
हमप्ता पास खूबसूरत घाटी और हरे-भरे पहाड़ो की सुंदरता के लिए जाना जाता है, जिस वजह से इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मानसून सीजन यानि जून से सितम्बर के बीच होता है। अधिकतर ट्रेकर्स हमप्ता पास ट्रेक को जुलाई से अगस्त के महीने में करना पसंद करते हैं। इसके अलावा सितम्बर से अक्टूबर का महीना भी इस ट्रेक के लिए अनुकूल होता है।
क्या हमप्ता पास ट्रेक के रूट में नेटवर्क उपलब्ध है?
इस ट्रेक के दौरान आपको सिर्फ मनाली और कहीं-कहीं पर जोबरा तक ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। इसी वजह से मनाली से जोबरा की ओर निकलने से पहले ही आप अपने घर वालो से बात कर लें क्योंकि ट्रेक के दौरान 3 से 4 दिन आपको कोई नेटवर्क नहीं मिलेगा।
क्या हमप्ता पास ट्रेक में बिजली उपलब्ध है?
इस ट्रेक के दौरान आपको सिर्फ मनाली में ही बिजली मिलगी इसलिए आप अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मनाली में ही चार्ज कर लें।
हमप्ता पास ट्रेक बजट
यदि आप इस ट्रेक को किसी ट्रेकिंग कंपनी की सहायता से करेंगे तो आपको 7500-13000 रुपये तक के पैकेज मिल जायेंगे। इसके अलावा यदि आप खुद इस ट्रेक को करते हैं तब भी आपको 7500 से 9000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
हमप्ता पास ट्रेक में क्या-क्या पैक करें?
- कपड़े:- गर्म इनरवियर, ट्रेकिंग पैंट, वाटर प्रूफ जैकेट, वाटरप्रूफ ग्लव्स, ट्रेकिंग शूज, 4 से 5 जोड़ी मोज़े
- उपकरण:- एक बैगपैक, ट्रेकिंग स्टिक, ट्रेकिंग शूज गियर, रेन कवर, छाता।
- अन्य:- सनस्क्रीम, फंगल पॉवडर, हैंड सैनिटाइज़र, टूथपेस्ट, टूथब्रश, सोप, आदि।
FAQ
- Q.1 हमप्ता पास ट्रेक की हाइट कितनी है?
- Ans. हमप्ता पास 9800 फीट से शुरू होकर 14100 फीट तक जाता है।
- Q.2 हमप्ता पास ट्रेक का शुरुआती पॉइंट कौन सा है?
- Ans. हमप्ता पास ट्रेक जोबरा से शुरू होता है।