यदि आप उत्तर प्रदेश में घूमने का प्लान कर रहे हैं और आप इसकी संस्कृति और इतिहास को एक जगह पर देखना चाहते हैं तो आपको यूपी दर्शन पार्क (UP Darshan Park) आना चाहिए। यह पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है। इस पार्क को मार्च 2024 में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया और तभी से यह लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस पार्क को दिल्ली में बने भारत दर्शन पार्क के थीम पर बनाया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के 16 प्रसिद्ध स्मारकों को बनाया गया है जिन्हे बनाने में 268 टन ख़राब मटेरियल का उपयोग किया गया है। इस पार्क में आप पूरे उत्तर प्रदेश की झलक देख सकते हैं जिसमे उत्तर प्रदेश के इतिहास से लेकर संस्कृति तक और मंदिरो से लेकर विशाल वन्य जीव अभ्यराण्य तक सभी चीजे शामिल हैं।
इस ब्लॉग में हम यूपी दर्शन पार्क की यात्रा से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे जैसे- इस पार्क में जाने का बेस्ट टाइम? कैसे पहुंचे? पार्क के मुख्य आकर्षण? पार्क की टाइमिंग और पार्क में की जाने वाली एक्टिविटीज आदि। तो ब्लॉग को अंत तक ध्यान से पढ़े…
1. यूपी दर्शन पार्क कहाँ है?
यह पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना हुआ है। इस पार्क का पूरा पता:- पर्यटन भवन, C -13, विपिन खंड गोमती नगर लखनऊ यूपी-226010 है। यह लखनऊ में बना आंबेडकर पार्क के पास ही स्थित है तो यहाँ तक पहुंचने में आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
2. आपको यूपी दर्शन पार्क क्यों आना चाहिए?
यूपी दर्शन पार्क एक यूनिक थीम पर बनाया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों को स्मारकों द्वारा दर्शाया गया है। जो उत्तर प्रदेश के इतिहास और संस्कृति की विविधता को दर्शाता है। इस पार्क की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पार्क सभी उम्र के लोगो के लिए है और हर उम्र के लोग इस पार्क में एन्जॉय कर सकते हैं।
पार्क में बच्चो के लिए एक अलग प्ले ग्राउंड बना हुआ है, जिसमें बच्चे कुछ एक्टिविटीज करने के साथ-साथ खेल सकते हैं। उत्तर प्रदेश के इतिहास और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस पार्क में उत्तर प्रदेश के समृद्ध इतिहास के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा एक पूरे दिन को एन्जॉय करने और पिकनिक मानाने के लिए यह पार्क एक आदर्श स्थान है।
3. यूपी दर्शन पार्क कैसे पहुंचे?
यह पार्क लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है, जो सड़कमार्ग, रेलमार्ग और हवाई मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। आप यूपी दर्शन पार्क कैसे और किन-किन माध्यमों द्वारा पहुंच सकते हैं इसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं…
3.1 सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यह पार्क गोमती नगर में स्थित है जो सड़कमार्ग द्वारा लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों से भी अच्छे से जुड़ा हुआ है। लखनऊ के लिए सरकारी और प्राइवेट बसे आपको देश के लगभग सभी बड़े शहरों से मिल जाएँगी। इसके अलावा आप प्राइवेट टैक्सी और कैब द्वारा भी लखनऊ तक पहुंच सकते हैं। यदि लखनऊ के लोकल ट्रांसपोर्ट की बात करे तो बस, टैक्सी, ऑटो, ओला और उबर की गाड़ियां आपको मिल जाएँगी। जिनकी सहायता से आप इस पार्क तक पहुंच सकते हैं।
3.2 रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
पार्क के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन लखनऊ चारबाग़ रेलवे स्टेशन है, जो पार्क से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां के लिए ट्रेन आपको उत्तर प्रदेश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनो से मिल जाएँगी। रेलवे स्टेशन से आपको शेयरिंग ऑटो, और प्राइवेट टैक्सी पार्क तक के लिए मिल जाएँगी जिनकी सहायता से आप पार्क तक पहुंच सकते हैं।
3.3 हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
पार्क के सबसे नजदीक एयरपोर्ट चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट है, जो अमौसी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट पार्क से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट के बाहर प्राइवेट और शेयरिंग टैक्सी उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप पार्क तक पहुंच सकते हैं।
4. यूपी दर्शन पार्क की थीम क्या है?
यह पार्क दिल्ली के भारत दर्शन पार्क से प्रेरित होकर बनाया गया है जिसमे ख़राब मटेरियल का प्रयोग करके उत्तर प्रदेश के 16 प्रसिद्ध स्मारकों को बनाया गया है। जो उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक और वैभव शाली संस्कृति, स्थल और प्रकृति को दर्शाता है। इस पार्क की मुख्यता यह है कि इस पार्क में बनाये गए सभी स्मारकों को खराब मटेरियल को रीसायकल (recycle) करके बनाया गया है, जिसमे 268 टन खराब मटेरियल का प्रयोग किया गया है।
5. यूपी दर्शन पार्क आने का सबसे अच्छा समय?
यूपी दर्शन पार्क आने का सबसे अच्छा और आदर्श समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है क्योंकि इन महीनो में मौसम काफी अच्छा और सुहावना होता है। दिसंबर से जनवरी के बीच थोड़ी ठण्ड ज्यादा होती है लेकिन पार्क में पिकनिक मानाने के लिए यह समय भी काफी अच्छा होता है। गर्मियों के मौसम में यूपी बहुत अधिक गर्म होता है इसलिए पार्क में आने के लिए इस समय को आदर्श समय नहीं माना जाता है।
6. यूपी दर्शन पार्क का समय और एंट्री टिकट
- समय– यह पार्क सुबह 10 बजे खुल जाता है और शाम 8 बजे तक खुला रहता है। (10:00 AM to 8:00 PM)
- एंट्री टिकट– पार्क में एंट्री करने के लिए एंट्री टिकट अलग-अलग प्राइस का है। जिसमे… (एडल्ट-Rs 100/-, स्टूडेंट्स &सीनियर सिटीजन- Rs 50/-)
7. यूपी दर्शन पार्क के मुख्य आकर्षण
स्मारक- पार्क में 16 स्मारक बनाये गए हैं जिसमे दुधवा नेशनल पार्क, फतेहपुर सीकरी, गौरखपुर मठ मंदिर, कुम्भ मेला, बड़ा इमामबाड़ा, विंध्यचल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, राधा रानी मंदिर, राम मंदिर, झाँसी फोर्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर, महापुरनिर्वाण मंदिर, ताज महल, तुलसी दास, देवी पटना मंदिर और विधान भवन शामिल हैं।
राम मंदिर– पार्क में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्ट्रक्चर बनाया गया है। जो बिलकुल अयोध्या के राम मंदिर से ही मिलता जुलता है और इसे बनाने में 16 टन खराब मटेरियल को रीसायकल किया गया है।
ताज महल- विश्व के सात आजुवो में शामिल आगरा के ताज महल को भी इस पार्क में बनाया गया है।
बोटिंग– पार्क में एक तालाब भी स्थित है जिसमे बोटिंग करने की सुविधा मौजूद है। यहाँ बोटिंग का चार्ज 50 रुपये प्रति व्यक्ति है।
चिल्ड्रन पार्क– पार्क में एक अलग से बच्चो के लिए प्ले पार्क बनाया गया है। जिसमे बच्चो के लिए झूले लगाए गए हैं और इसमें बच्चे कुछ फन एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
पार्क एक्टिविटीज– पार्क में स्मारकों को देखने और उनके बारे में जानने के अलावा बहुत सी एक्टिविटीज भी की जाती हैं। पार्क में बच्चो के लिए बुल राइड (Rs 50/- प्रति व्यक्ति) , मेल्ट डाउन (Rs 50/- प्रति व्यक्ति) और बांउसि (Rs 100/- प्रति व्यक्ति) एक्टिविटीज के साथ-साथ बोटिंग राइड (Rs 50/- प्रति व्यक्ति ) शामिल है। इसके अलावा पार्क में कुछ और एक्टिविटीज को शामिल किया जा रहा है, जिसमे ज़िप लाइन, टायर ब्रिज और रॉक क्लाइम्बिंग शामिल है।
8. यूपी दर्शन पार्क के आसपास के स्थान
इस पार्क में घूमने के बाद आप इसके आस पास के स्थलों पर भी घूमने जा सकते हैं। जिसमे..
आंबेडकर पार्क- इस पार्क में घूमने के बाद आप पार्क के पास स्थित आंबेडकर पार्क में जा सकते हैं। यहाँ आप आंबेडकर जी की प्रतिमा और उनके बारे में पढ़ और जान सकते हैं।
गोमती रिवरफ्रंट- एक सुन्दर व्यू और आदर्श वॉक के लिए आप गोमती रिवरफ्रंट जा सकते हैं। यहाँ आप गोमती नदी में बोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
जनेश्वर मिश्रा पार्क- यह पार्क एशिया के सबसे बड़े पार्को में से एक है, जो फैमिली के साथ पिकनिक मानाने और फन एक्टिविटीज के लिए एक आदर्श पार्क है।
9. टिप्स
- आप पार्क में हल्के और आरामदायक शूज पहने क्योंकि पार्क में आपको काफी पैदल चलना होगा।
- आप पार्क में एक पानी की बोतल और कुछ स्नैक्स ले जाए।
- पार्क में बने स्मारकों और बगीचे का सम्मान करे और किसी भी तरह का कूड़ा और स्मारकों को न तोड़े।
- पार्क का प्लान करने से पहले आप यहाँ होने वाले इवेंट्स के बारे में जान लें।
10. कांटेक्ट
यूपी दर्शन पार्क में संपर्क करने के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ कोई इवेंट का आयोजन कराना चाहते हैं तो उनकी प्रमोशन मेल आईडी (promotions@ztech-india.com) पर मेल कर सकते हैं।