कर्नाटक का कूर्ग शहर नए कपल्स के लिए एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। कूर्ग को “भारत के स्कॉटलैंड” के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ की खूबसूरती स्कॉटलैंड देश की खूबसूरती से मेल खाती है। यहाँ का मौसम हर सीजन में सामान्य ही रहता है जो इसे कपल्स के लिए घूमने का एक आदर्श स्थान बनाता है।
यह जगह कपल्स के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता, रोमांटिक गतिविधियां, शांतिपूर्ण और सुकून भरा वातावरण के मिश्रण के साथ-साथ यहाँ के लक्ज़री रिसोर्ट और होम स्टे नव-विवाहित जोड़ो को एकांत समय व्यतीत करने का मौखा देते हैं। इस ब्लॉग में हम कूर्ग की हनीमून यात्रा से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…
कूर्ग कैसे पहुंचे?
यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले बैंगलोर या मैसूर पहुंचना होगा क्योंकि कूर्ग रेलमार्ग या हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन यह शहर कर्नाटक और उसके आस-पास के राज्यों से सड़कमार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। नीचे हम यहाँ तक पहुंचने की जानकारी को विस्तार से बता रहे हैं…
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
कूर्ग, कर्नाटक और इसके आस-पास के राज्य जैसे- केरल और तमिल नाडु से सड़कमार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। यदि आपके शहर से सीधे यहाँ के लिए बस या प्राइवेट गाड़ी नहीं है तो आप सबसे पहले बैंगलोर या मैसूर पहुंच जाएँ।
इन दोनों शहर से आपको प्राइवेट और सरकारी बसे नियमित तौर पर मिल जाएँगी, जो आपको 5 से 6 घंटे में कूर्ग तक पहुंच देंगी। कपल्स के लिए कार द्वारा भी यहाँ तक पहुंचना आसान और खूबसूरत होता है क्योंकि मैसूर या बैंगलोर से कूर्ग तक का रोड सफर बहुत ही खूबसूरत होता है।
कार/बाइक द्वारा
कपल्स के लिए कूर्ग तक का सफर तब और भी ज्यादा यादगार और खूबसूरत बन जाता है, जब आप यहाँ तक पहुंचने के लिए कार या बाइक के विकल्प को चुनते हैं। यदि मैसूर और बैंगलोर से कूर्ग तक की जर्नी की बात की जाये तो यह बहुत से चाय के बागानों और सुन्दर परिदृश्यों को दिखाते हुए आपको आपकी मंज़िल कूर्ग तक पहुँचती है। नीचे हम कुछ प्रसिद्ध शहरों से कूर्ग तक पहुंचने के रूट के बारे में बता रहे हैं…
बैंगलोर से
- दूरी- 250 किलोमीटर लगभग
- रूट- बैंगलोर – मैसूर – कूर्ग
- यात्रा अवधि- 5 से 6 घण्टे
मैसूर से
- दूरी- 120 किलोमीटर लगभग
- रूट- मैसूर – हुनसर – कुशलनगर – मदिकेरी – कूर्ग
- यात्रा अवधि- 3 से 4 घंटे
चेन्नई से
- दूरी- 580 किलोमीटर लगभग
- रूट- चेन्नई – बैंगलोर – मैसूर – कूर्ग
- यात्रा अवधि- 10 से 12 घंटे
केरला से
- दूरी- 113 किलोमीटर लगभग
- रूट- कन्नूर – मट्टाननुर – विराजपेट – मदिकेरी – कूर्ग
- यात्रा अवधि- 3 से 4 घंटे
गोवा से
- दूरी- 500 किलोमीटर लगभग
- रूट- गोवा – करवार – होन्नावर – सगरा – शिमोगा – कूर्ग
- यात्रा अवधि- 10 से 11 घंटे
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
कूर्ग तक पहुंचने का सबसे सस्ता और आसान तरीका रेलमार्ग है। कूर्ग में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मैसूर रेलवे स्टेशन और बैंगलोर रेलवे स्टेशन है। जो यहाँ से क्रमशः 112 और 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इन दोनों रेलवे स्टेशनो के लिए ट्रेन आपको देश के बाकि बड़े रेलवे स्टेशनो से मिल जाएँगी। इसके अलावा यदि आप बैंगलोर, मैसूर या कर्नाटक के किसी और शहर से आ रहे हैं तो आप हसन रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन ले सकते हैं। यह कूर्ग का दूसरा सबसे निकटम रेलवे स्टेशन है, जो कूर्ग से मात्र 103 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
कूर्ग में कोई एयरपोर्ट भी नहीं है, यहाँ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कन्नूर और बैंगलोर एयरपोर्ट है। इन दोनों जगहों के लिए फ्लाइट आपको देश के बाकि बड़े एयरपोर्ट्स से मिल जाएँगी और इन दोनों जगहों से प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बसे यहाँ के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन दोनों जगहों से आपको शेयरिंग टैक्सी, उबर और ओला ऑनलाइन कंपनी आधारित टैक्सी भी मिल जाएँगी। जिनकी सहायता से आप आसानी से यहाँ तक पहुंच सकते हैं।
कूर्ग आने का सबसे अच्छा समय
मौसम के हर सीजन में कूर्ग की खूबसूरती अपना एक नए रंग रूप को प्रदर्शित करती है। वैसे तो यहाँ आना हर एक मौसम में बढ़िया रहता है लेकिन यह आप पर भी निर्भर करता है की आपको किस प्रकार का मौसम पसंद है।
अक्टूबर से मार्च (October to March)- यदि सिर्फ हनीमून कपल्स की बात की जाये तो यह सबसे बढ़िया सीजन होता है यहाँ की यात्रा करने का। इस समय में मौसम ठंडा होता है जिसमे यहाँ कुछ एक्टिविटीज करना भी काफी अच्छा होता है।
अप्रैल से जून (April to June)- यह समय भी यात्रा करने के लिए सही होता है, लेकिन इस सीजन में आपको हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है। जो थोड़ा सा कपल्स के लिए एन्जॉय करने के लिए सही नहीं होता है।
जुलाई से सितम्बर (July to September)- यदि आपको या आपके पार्टनर के लिए मानसून (बारिश) पसंद है तो कूर्ग आपको एक बहुत ही यादगार समय यादों के तौर पर प्रदान करेगा। मानसून के समय में कूर्ग की प्राकृतिक सुंदरता एक अलग सिमा पर होती है, जो बाकि सीजन के मुकाबले बहुत अधिक होती है। इस मौसम में चाय बागानों की सैर करना या शाम में खुली बालकनी में नास्ता करना एक यादगार पल की तरह होता है।
कूर्ग के रोमांटिक होटल्स & रिसोर्ट
कूर्ग एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ कपल्स के लिए इसलिए भी खास हनीमून डेस्टिनेशन है क्योंकि यहाँ बहुत से लक्ज़री रिसॉर्ट्स, ट्री हाउस & प्लांटेशन स्टे, और बुटीक होमस्टे हैं, जो आपके लिए रोमांटिक और प्राइवेट वातावरण बनाते हैं। इन स्टे (stays) में आपको बहुत सी सुविधाएं मिल जाएँगी, जिसमे प्राइवेट हनीमून रूम, कैंडल लाइट डिनर, रोमांटिक आउटडोर पार्टी, और कुछ प्रसिद्ध स्थलों की सैर आदि शामिल होती है।
- लक्ज़री रिसॉर्ट्स (Luxury Resort)- यहाँ हनीमून कपल्स के लिए बहुत से वर्ल्ड-क्लास रिसॉर्ट्स हैं जैसे- इवॉल्वे बैक, ताज मडिकेरी रिसोर्ट & स्पा, और तमारा कूर्ग आदि। ये लक्ज़री रिसॉर्ट्स हनीमून कपल्स के लिए प्राइवेट और रोमांटिक रूम के साथ-साथ रोमांटिक वातावरण बना कर देते हैं जिससे आप अपने हनीमून को एन्जॉय कर सकें।
- बुटीक होम स्टे (Boutique Homestays)- यदि आप हनीमून का पर्सनल समय एकांत और शांत वातावरण में व्यतीत करना चाहते हैं तो यहाँ के बुटीक होम स्टे आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
- ट्रीहॉउस एंड प्लांटेशन स्टे (Tree House & Plantation Stays)- कूर्ग में प्रकृति के बीच में कुछ बहुत ही सुन्दर विलास और ट्री हाउस बने हुए हैं। जो आपके हनीमून के समय को यादगार बना सकते हैं। ये ट्री हाउस चाय के बागानों और प्रकृति के बीच शांत वातावरण के साथ स्थानीय भोजन प्रदान करते हैं। इन ट्री हाउस के आस पास अपने पार्टनर के साथ सैर करना एक यादगार अनुभव होता है।
ये सभी तरह के होटल्स आपको एक बेहतरीन हनीमून पैकेज ऑफर करते हैं, जो सस्ते होने के साथ-साथ आपके हनीमून के समय को खूबसूरत बना सकते हैं। इन होटल्स में आप पैकेज बुक करते हैं तो सबसे लक्ज़री पैकेज आपको 50 हज़ार से 1 लाख रुपये के बीच में मिल जायेगा। इसके अलावा कुछ सामान्य पैकेज भी होते हैं जिनकी रेंज 15 हजार से 25 हज़ार के बीच में होती है।
कूर्ग के टॉप रोमांटिक अनुभव
आप अपने हनीमून के समय में कौन-कौन से रोमांटिक अनुभव कर सकते हैं और हनीमून समय के दौरान आपको क्या-क्या करना चाहिए इन सभी चीजों को हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं…
- कॉफ़ी प्लांटेशन टूर (Coffee Plantation Tour)- कूर्ग अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है, जिसमे सैर करना एक अलग अनुभव होता है। यदि ये सैर आप अपने पार्टनर के साथ करते हैं तो ये और भी ज्यादा रोमांटिक और खूबसूरत एहसास होता है। इन बागानों में सैर करने के अलावा आप इनमे बने कुछ स्टे में रोमांटिक ब्रेकफास्ट भी कर सकते हैं।
- कपल स्पा रिट्रीट (Couple Spa Retreat)- कूर्ग में बहुत से बेहतरीन स्पा केंद्र हैं, जहाँ आप आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के साथ-साथ बॉडी मसाज ले सकते हैं।
- प्राइवेट कैंडल लाइट डिनर (Private Candel Light Dinner)- कूर्ग के खूबसूरत प्लेसेस पर घूमने के बाद अपनी रात को एन्जॉय करने और यादगार बनने के लिए आप कैंडल लाइट डिनर पर जा सकते हैं। यहाँ बहुत से रिसॉर्ट्स और होटल्स प्राइवेट कैंडल लाइट डिनर को ऑफर करते हैं, जहाँ आप अपना क्वालिटी समय व्यतीत कर सकते हैं। हनीमून के समय कैंडल लाइट डिनर सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक हो सकता है।
- सनसेट/सनराइज व्यू (Sunset/Sunrise View)- अपने पार्टनर के साथ ऊँची पहाड़ी जगह से सूर्योस्त और सुर्योदय देखना एक बहुत ही खूबसूरत और रोमांटिक अनुभव होता है। कूर्ग में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सनसेट व्यू पोईटन राजा सीट है, जहाँ से सूर्योस्त और सूर्योदय देखना कुछ यादगारो पलों में से एक एक हो सकता है।
कपल्स के लिए सबसे आकर्षक स्थल
यहाँ में बहुत सी प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ घूमना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा कूर्ग में कपल्स के लिए भी बहुत ही सुन्दर और खास स्थान हैं, जो आपके हनीमून के समय को यादगार बना सकते हैं। नीचे हम ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध और आकर्षक स्थलों की जानकारी दे रहे हैं…
अब्बे फाल्स (Abbey Falls)- अपनी हनीमून यात्रा में कुछ सुन्दर फोटोज के लिए आपको अब्बे फाल्स आना चाहिए। ये प्रकृति के बीच में छिपा हुआ कूर्ग का बहुत ही खूबसूरत प्लेस है। ये वॉटरफॉल मुख्य कूर्ग से 7 से 8 किलोमीटर दूरी पर है और इसका एंट्री टिकट 10 रुपये प्रति व्यक्ति है।
राजा सीट सनसेट व्यू पॉइंट (Raja Seat Sunset View Point)- कपल्स के लिए कूर्ग में सबसे खूबसूरत स्थान राजा सीट व्यू पॉइंट है, जहाँ से सूर्योस्त और सूर्योदय को देखना एक अलग और काफी रोमांटिक एहसास होता है। यह कूर्ग का सबसे प्रसिद्ध सनसेट व्यू पॉइंट है, जो यहाँ आने वाले लोगो की पहली पसंद होती है।
दुबारे एलीफैंट कैंप (Dubare Elephant Camp)- कूर्ग के जंगलो के बीच में यह कैंप काफी रोमांचक जगह है। जहाँ आप दोपहर से शाम के बीच का समय व्यतीत कर सकते हैं। यहाँ का प्रमुख आकर्षण हाथियों के साथ फोटो और नदी में बोटिंग करना है।
भागमंडला मंदिर (Bhagmandala Mandir)- यह मंदिर कूर्ग से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ तक आप यहाँ के लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा पहुंच सकते हैं। इस मंदिर में नए कपल्स के लिए दर्शन करना और कुछ समय व्यतीत करना अच्छा माना जाता है।
कूर्ग में कपल्स के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज
यदि आप एक ऐसे कपल हैं जिन्हे एडवेंचर करना और कुछ रोमांचकारी एक्टिविटी करना पसंद है तो कूर्ग बहुत सी एक्टिविटी आपके लिए ऑफर करता है। यहाँ आप कैंपिंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी एन्जॉय कर सकते हैं।
ट्रैकिंग- कूर्ग कपल के लिए कुछ सुन्दर और साहसिक ट्रेकिंग स्थल ऑफर करता है जिसे करना एक रोमांचकारी एहसास होता है। आप कपल के तौर पर कूर्ग में ब्रह्मगिरि पीक और ताडियंडमूल जैसे साहसिक ट्रेक कर सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग- कुछ साहसिक और रोमांच से भरी एक्टिविटी करने के लिए आप यहाँ के बारापोले जगह पर आ सकते हैं, जहाँ रिवर राफ्टिंग करना बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यह एडवेंचर एक्टिविटी कपल्स के बीच सबसे अधिक प्रसिद्ध एक्टिविटी है।
कैंपिंग- कूर्ग में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ कैंपिंग की जाती है। अपने पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे सितारों के बीच में कैंपिंग करना एक अद्धभुत एहसास होता है। आप यदि पैकेज बुक करते हैं तो उसमे एक रात कैंपिंग के लिए भी शामिल करा लें बाकि कूर्ग में आकर भी आप कैंपिंग का सभी सामान रेंट पर ले सकते हैं।
हनीमून कपल्स के लिए ट्रेवल टिप्स
- यहाँ आने से पहले आप अपनी ट्रिप के पूरी प्लानिंग कर लें और अपने घूमने की जगहों को चुन लें।
- कपल्स के लिए घूमने का सबसे अच्छा तरीका है की वो एक हनीमून पैकेज बुक कर लें। जिससे आपको ट्रिप की कोई भी जिम्मेदारी उठानी नहीं होगी और आप खुलकर एन्जॉय कर सकेंगे।
- आप अपनी पैकिंग हमेशा मौसम के अनुसार ही करें और आप किन-किन जगहों पर घूमने जा रहे हैं उसका भी खास ख्याल रखे।
- यदि आप पैकेज लें तो उसमे डिनर और कुछ प्राइवेट पार्टी की सुविधा भी जरूर लें। जिससे आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी और रोमांटिक समय बिता सकें।