नागालैंड, प्राकृतिक सुंदरता, शांत परिदृश्य और जीवंत संस्कृति के साथ-साथ “त्योहारों के मेले” के रूप में जाना जाता है। नागालैंड की यात्रा करना एक अलग और अद्धभुत अनुभव होता है, जिसमे आपको यहाँ की हरी-भरी सुन्दर प्राकृतिक पहाड़ियों से लेकर यहाँ की प्राचीन आदिवासी जनजातियों की विरासत का अनुभव होता है। नागालैंड बहुत सी प्रकृति से भरी सुन्दर और प्राचीन स्थलों को आपके सामने पेश करता है, जिन्हे आप अपने आकर्षण के हिसाब से एक्स्प्लोर (Explore) कर सकते हैं।
इसके साथ ही रोमांच के शौक़ीन और ट्रेकिंग पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए नागालैंड बहुत से प्राकृतिक ट्रेक पेश करता है। इन्ही में से एक ट्रेक “दजुको वैली ट्रेक” है, जो नागालैंड का सबसे प्रसिद्ध ट्रेक है और इसे करने के लिए लोग दूर-दूर से नागालैंड आते हैं।
इस ब्लॉग में हम दजुको वैली ट्रेक से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- आप इस ट्रेक का प्लान कैसे करें? दजुको वैली कैसे पहुंचे? ट्रेक का बजट, ट्रेक डिस्टेंस, ट्रेक के दौरान कहाँ रुके? और ट्रेक पैकेज आदि सभी जानकारी। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

दजुको वैली कहाँ है?
यह खूबसूरत वैली पूर्वोत्तर के नागालैंड राज्य में स्थित है। इस वैली का ट्रेक शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़खामा या विस्वेमा आना होगा, जहाँ से इस वैली का स्टार्टिंग पॉइंट क्रमशः 13 और 7 किलोमीटर का रहा जाता है। इस दूरी को आप शेयरिंग गाड़ी की सहायता से तय कर सकते हैं।
दजुको वैली क्यों प्रसिद्ध है?
दजुको वैली को पूर्वोत्तर की “फूलो की घाटी” के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस घाटी में विभिन्न प्रकार की फूलो की प्रजाति पाई जाती हैं, जिन्हे देखने के लिए और एक शांत और स्वच्छ वातावरण का अनुभव करने के लिए पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं। यह वैली फूलो की घाटी और खूबसूरत पहाड़ो की वजह से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।
दज़ुको वैली ट्रेक यात्रा कार्यक्रम
नागालैंड के खूबसूरत पहाड़ो के बीच बनी दज़ुको वैली अपने आप में एक अलग अनुभव प्रदान करती है। जिसकी वजह से पर्यटक और ट्रेकर्स इस खूबसूरत वैली का ट्रेक करना पसंद करते हैं। दजुको वैली ट्रेक को पूरा करने में 3 दिन और 2 रात का समय लगता है, जो दीमापुर से शुरू होता है और वापस दीमापुर में जाकर समाप्त होता है। इन दिनों में आप किन-किन जगहों पर घूमेंगे और आप कैसे इस ट्रेक को करेंगे, उसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं…

Day- 01 (दीमापुर से कोहिमा)
दजुको वैली ट्रेक को आप दीमापुर से शुरू करेंगे, जिसमें आपको सबसे पहले दीमापुर से कोहिमा आना होगा। दीमापुर से कोहिमा की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है जिसे पूरा करने में आपको 2 घंटे का समय लगेगा। आप इस दूरी को शेयरिंग बस और टैक्सी द्वारा पूरी कर सकते हैं। दीमापुर से बस आपको कोहिमा ISBT पर छोड़ देगी जिसके बाद आपको वहां से कोहिमा टाउन आना होगा।
कोहिमा ISBT से कोहिमा टाउन की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है, जिसे आप लोकल शेयरिंग जीप या ऑटो द्वारा तय कर सकते हैं। आज आप कोहिमा में ही रुके और शाम का समय कोहिमा की मार्केट में घूमे। इसके अलावा आप कोहिमा की कुछ टूरिस्ट प्लेसेस को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
Day- 02 (कोहिमा से विस्वेमा और विस्वेमा से दज़ुको वैली)
आज आपके सफर का दूसरा दिन होगा। आज आप कोहिमा से सुबह 5 बजे ही विस्वेमा के लिए सफर शुरू कर दें। कोहिमा से आपको शेयरिंग गाड़ी विस्वेमा के लिए मिल जाएगी। सुबह का नास्ता आप विस्वेमा में ही करें और ट्रेक के लिए जो भी खाने-पीने का सामान आपको लेना हो उसे आप विस्वेमा में ही लेलें, क्योंकि विस्वेमा के बाद आगे ट्रेक के दौरान आपको कोई भी दूकान नहीं मिलेगी। विस्वेमा पहुंचने के बाद आप वहां से ट्रेक के शुरुआती ट्रेक बिंदु तक के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं। विस्वेमा से दजुको वैली ट्रेक के स्टार्टिंग पॉइंट तक का टैक्सी प्राइस फिक्स 1500 रुपये होता है और गाड़ी में सिर्फ 6 लोग ही बैठ सकते हैं।
ट्रेक के स्टार्टिंग पॉइंट पर पहुंचने के बाद आप सबसे पहले ट्रेक का रजिस्ट्रेशन कराएं। उसके बाद आप इस खूबसूरत ट्रेक को शुरू कर सकते हैं। ट्रेक लगभग 8 किलोमीटर लम्बा है, जिसके पहले 2 से 3 किलोमीटर में आपको सीढ़ियां चढ़नी होंगी और उसके बाद आपको कुछ प्लेन एरिया में ट्रेक करना होगा। यह ट्रेक जितना खूबसूरत है उतना ही कठिन भी है लेकिन ट्रेक की खूबसूरती और ट्रेक के दौरान दिखने वाले व्यू, आपकी सभी थकान को मिटा देते हैं और सुन्दर अनुभव प्रदान करते हैं।
इस 8 किलोमीटर लम्बे ट्रेक को आप 5 से 6 घंटे में आराम से पूरा कर लोगे। आज का दिन आपका दज़ुको वैली कैंप साइट में जाकर समाप्त होगा। यहाँ आप टेंट, हॉल या कॉटेज बुक कर सकते हैं, जिसका प्राइस अलग-अलग होता है। आप आज की रात दज़ुको वैली की कैंप साइट में व्यतीत कर सकते हैं और आज के दिन को अलविदा कहे सकते हैं।
Day- 03 (दज़ुको वैली एक्स्प्लोर और वापस दीमापुर)
ट्रेक के तीसरे दिन आप सुबह में जल्दी उठे और वैली को एक्स्प्लोर करने के लिए निकल जाएँ। यह वैली बहुत ही खूबसूरत है और इस वैली में एक जगह बैठना, एक शांत अनुभव प्रदान करता है। यह वैली काफी बड़ी है तो आपको इस पूरी वैली को एक्स्प्लोर करने में कम-से-कम 2 से 3 घंटे का समय लगेगा।
वैली में सुबह के समय में सूर्योदय को देखना काफी खूबसूरत एहसास होता है, जिसे आपको जरूर अनुभव करना चाहिए। इस वैली को पूरा घूमने के बाद आप वापस विस्वेमा के लिए निकल जाएँ और वहां से सीधे कोहिमा और कोहिमा से दीमापुर, दीमापुर पहुंचते-पहुंचते आपको रात हो जाएगी। यदि आप आज की रात दीमापुर में रुकना चाहते हैं तो आप वहां रुक सकते हैं बरना आप रात की ही गाड़ी से वापस अपने घर की ओर जा सकते हैं।
तो आप कुछ इस प्रकार इन तीन दिनों को एन्जॉय करके इस खूबसूरत ट्रेक को कम्पलीट कर सकते हैं।
दज़ुको वैली ट्रेक प्राइस
यह खूबसूरत ट्रेक नागालैंड के पूर्वोतर दिशा में पड़ता है। दज़ुको वैली नागालैंड के शहर दीमापुर से लगभग 80 से 90 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है और आप इस खूबसूरत वैली का ट्रेक दीमापुर से शुरू करके दीमापुर में खत्म कर सकते हैं। दजुको वैली ट्रेक को आप मात्र 3000 रुपये में पूरा कर सकते हैं। नीचे हम इस ट्रेक के दौरान होने वाले सभी खर्चो के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
Day- 01
- दीमापुर से कोहिमा ISBT:- 330 रुपये प्रति व्यक्ति (शेयरिंग बस)
- कोहिमा ISBT से कोहिमा टाउन:- 80 रुपये प्रति व्यक्ति (बस) & 400 रुपये (कैब)
- कोहिमा गेस्ट हाउस:- 300 से 500 रुपये प्रति रात
- खाना:- 300 रुपये
Day- 02
- कोहिमा टाउन से विस्वेमा गांव:- 90 रुपये (शेयरिंग गाड़ी)
- विस्वेमा गांव से दज़ुको वैली स्टार्टिंग पॉइंट:- 250 रुपये प्रति व्यक्ति & 1500 रुपये पूरी गाड़ी बुकिंग (केबल 6 व्यक्ति)
- दज़ुको वैली रजिस्ट्रेशन चार्ज:- इंडियन- 100 रुपये प्रति व्यक्ति & विदेशी- 200 रुपये प्रति व्यक्ति
- (वीडियो क्रिएटर) कैमरा चार्ज:- 200 रुपये प्रति कैमरा
- दज़ुको वैली गेस्ट हाउस चार्ज:- 800 रुपये (डिनर के साथ)
Day- 03
- जाखामा से कोहिमा टाउन:- 80 रुपये (शेयरिंग टैक्सी द्वारा)
- कोहिमा टाउन से कोहिमा ISBT:- 80 रुपये (बस द्वारा)
- कोहिमा ISBT से दीमापुर:- 330 रुपये प्रति व्यक्ति (बस द्वारा)
- खाना:- 200 रुपये
तो आप इन तीन दिनों में इस खूबसूरत दजुको वैली ट्रेक को मात्र 3000 रुपये तक में पूरा कर लोगे। यदि आप अकेले ही इस ट्रेक को कर रहे हैं तो आप समय का थोड़ा ध्यान रखे और शेयरिंग बस या टैक्सी का उपयोग करें। जिससे आप बहुत ही कम बजट में इस ट्रेक को पूरा कर लोगे।
दजुको वैली ट्रेक का रजिस्ट्रेशन
दज़ुको वैली ट्रेक को शुरू करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो आप ट्रेक के शुरुआती ट्रेक बिंदु पर बनी चौकी से करा सकते हैं। दजुको वैली ट्रेक को करने के लिए भारतीय नागरिको को 100 रुपये और विदेशी नागरिको के लिए 200 रुपये का चार्ज देने होता है। इसके अलावा आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र या अन्य कोई वैलिड ID कार्ड दिखाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन चार्ज:- भारतीय नागरिक- 100 रुपये, विदेशी नागरिक- 200 रुपये
- डॉक्यूमेंट:- आधार कार्ड/अन्य वैलिड आईडी कार्ड
दज़ुको वैली शूटिंग चार्ज
यदि आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको अलग-अलग जगहों की वीडियो बनाना पसंद है और आप दज़ुको वैली में भी कैमरा से शूट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। यदि आप कमरे से शूट करते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 200 रुपये प्रति कैमरा चार्ज देना होगा और यदि आप मोबाइल से शूट करते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। आपके पास जितने कैमरा होंगे उस हिसाब से आपको २०० रुपये प्रति कैमरा के हिसाब से चार्ज देना होगा।
- कैमरा चार्ज:- 200 रुपये प्रति कैमरा
दज़ुको वैली ट्रेक के दौरान कहाँ रुके?
दजुको वैली ट्रेक को पूरा करने में आपको 3 दिन और 2 रात का समय लगेगा। आपका पहला दिन दीमापुर से शुरू होगा और जो कोहिमा में आकर समाप्त होगा और दूसरा दिन कोहिमा से शुरू होकर दज़ुको वैली कैंप साइट पर जाकर समाप्त होगा और आखरी दिन में आप दज़ुको वैली एक्स्प्लोर करके वापस दीमापुर आ सकते हैं और वहां से अपने घर की ओर जा सकते हैं।
आपको दजुको वैली ट्रेक के दौरान दो रात रुकना होगा जिसमें आप एक रात कोहिमा में बने गेस्ट हाउस या फिर डारमेट्री में रुक सकते हैं और दूसरी रात आप दज़ुको वैली के कैंप साइट में रुक सकते हैं। कोहिमा में आपको रूम 300 से 500 रुपये प्रति नाईट के हिसाब से मिल जायेगा, जबकि दज़ुको वैली कैंप साइट में टेंट, और कॉटेज का प्राइस निश्चित है। नीचे हम दज़ुको वैली कैंप साइट में रुकने और खाने के प्राइस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
दज़ुको वैली में कैंप साइट और खाने के चार्ज
दज़ुको वैली कैंप साइट में आपको टेंट, कॉटेज और हॉल की सुविधा मिल जाएगी। इन तीनो स्टे ऑप्शन के प्राइस अलग-अलग हैं, जो सीजन पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा यदि आप अपना टेंट लगाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको 300 से 400 रुपये प्रति नाईट के हिसाब से चार्ज देना होगा। आपको कैंप साइट से मैट्रेस और ब्लैंकेट रेंट पर मिल जाएगी, इनका प्राइस भी निश्चित होता है। नीचे हम कैंप साइट के प्राइस के बारे में बता रहे हैं…
- हॉल:- 100 रुपये प्रति व्यक्ति
- कॉटेज:- 1300 रुपये प्रति नाईट (सिर्फ 4 कॉटेज ही उपलब्ध हैं।) (डिनर के साथ)
- टेंट:- 1300 रुपये प्रति नाईट (मैट्रेस + स्लीपिंग बैग) (डिनर के साथ)
- ओन टेंट चार्ज:- 300 से 400 रुपये प्रति व्यक्ति
- मैट्रेस चार्ज:- 50 रुपये प्रति मैट्रेस
- ब्लैंकेट चार्ज:- 200 रुपये प्रति ब्लैंकेट
- खाना:- 250 रुपये थाली (चावल + दाल + आलू फ्राई)
- चाय:- 40 रुपये
दजुको वैली कैसे पहुंचे?
दजुको वैली ट्रेक को करने के लिए आपको सबसे पहले कोहिमा पहुंचना होगा, जोकि नागालैंड की राजधानी है। यदि आप नागालैंड के अलावा किसी और शहर से आ रहे हैं तो आप सबसे पहले दीमापुर पहुंचे, जहाँ नागालैंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी मौजूद है। दीमापुर पहुंचने के बाद आप रेलवे स्टेशन के बाहर से नागालैंड सरकारी बस द्वारा कोहिमा तक पहुंच सकते हैं, जिसका किराया मात्र 80 रुपये होता है। दीमापुर से कोहिमा की दूरी 70 किलोमीटर है, जिसे तय करने में आपको कम-से-कम 2 से 3 घंटे का समय लगेगा।
यह दूरी आप प्राइवेट कैब की सहायता से भी पूरा कर सकते हैं लेकिन इनका चार्ज 500 से 600 रुपये होता है, जो आपके लिए थोड़ा महँगा हो सकते है। कोहिमा से आप शेयरिंग कैब या गाड़ी द्वारा विस्वेमा गांव तक पहुंचे और फिर वहां से शेयरिंग गाड़ी द्वारा दजुको वैली ट्रेक के शुरुआती बिंदु तक पहुंच जाएँ। इसके बाद आप अपना ट्रेक शुरू कर सकते हैं।
- निकटतम रेलवे स्टेशन:- दीमापुर रेलवे स्टेशन
- निकटतम एयरपोर्ट:- दीमापुर एयरपोर्ट
यदि दीमापुर के लिए आपके शहर से सीधे फ्लाइट या ट्रेन नहीं है तो आप गुवाहाटी शहर आ सकते हैं, जहाँ से नियमित तौर पर दीमापुर के लिए ट्रेन और फ्लाइट उपलब्ध हैं। दिल्ली से भी दीमापुर के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध हैं, जहाँ से दीमापुर पहुंचने में 32 घंटे का समय लगता है।
दजुको वैली ट्रेक पैकेज
यह एक ऐसा ट्रेक है जिसे आप बिना किसी पैकेज की सहायता से भी कर सकते हैं, लेकिन पैकेज न लेने से आपका खर्चा बढ़ सकता है, इसलिए सबसे अच्छा तरीका है की आप एक अच्छा सा पैकेज लेंले, जिससे आपको इस ट्रेक को करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा
- कोहिमा से जखामा या विस्वेमा तक का ट्रांसपोर्टेशन
- पैकेज में जखामा या विस्वेमा से लेकर ट्रेक के शुरुआती बिंदु तक का ट्रांसपोर्टेशन
- इस ट्रेक में कैंप या गेस्ट हाउस में रुकना
- तीनो समय का खाना
- जखामा या विस्वेमा में रुकना (गेस्ट हाउस में)
यदि दजुको वैली ट्रेक के पैकेज की बात की जाए तो यह आपको सीजनल समय में लगभग 8000 रुपये और ऑफ सीजनल समय में 7000 रुपये तक में मिल जायेगा। जो आपका कोहिमा से कोहिमा तक हो सकता है।
दजुको वैली ट्रेक में ले जाने वाली आवश्यक चीजे
- दजुको वैली ट्रेक के बीच में ज्यादा पानी के स्रोत नहीं मिलेंगे इसलिए अपने साथ पर्याप्त पानी रखे।
- विस्वेमा या जखामा गांव में ही आपको कुछ दुकाने देखने को मिलेंगी इसके आगे दजुको वैली तक कोई भी शॉप नहीं है, सिर्फ बेस कैंप के अलावा। जिस वजह से आप हल्के स्नैक्स और कुछ खाने पीने की चीजे अपने साथ रख लें।
- ऊपर दजुको वैली में रात के समय में काफी ठण्ड पड़ती है इसलिए अपने साथ गर्म कपड़े भी जरूर रखे।