मानसून के सीजन में बारिश होने के कारण पहाड़ो की ट्रिप करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए आपको भारत के बाकि राज्यों के खूबसूरत शहरों की ट्रिप करनी चाहिए। राजस्थान का उदयपुर शहर मानसून के सीजन में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहाँ पर पहाड़ो की सुंदरता, झीलों के खूबसूरत दृश्य, राजा महाराजाओ के रहन-सहन के साथ-साथ गौरव पूर्ण इतिहास को देखने और उसे महसूस करने का मौखा मिलता है।
हम अपने पिछले ब्लॉग में उदयपुर की 3 दिन की ट्रिप के प्लान का ओवरव्यू दे चुकें हैं इसके अलावा हमने उसमे बहुत सी ट्रिप से सम्बंधित जरुरी जानकारी को साझा किया है तो उसे भी एक बार जरूर पढ़े।हम इस ब्लॉग में उदयपुर की 20 बेस्ट प्लेसेस (20 Best places to visit in Udaipur) के बारे में बता रहे हैं। जिन्हे आप उदयपुर की ट्रिप के दौरान एक्स्प्लोर (Explore) कर सकते हैं…
1. सिटी पैलेस
उदयपुर आने वाले पर्यटकों के बीच सिटी पैलेस सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहता है। सिटी पैलेस लेक पिछोला के पास बना हुआ है, जिसे 1559 में महाराणा उदय सिंह ने बनवाया था। इस पैलेस में कुछ अलग-अलग छोटे-छोटे पैलेस बने हुए हैं। इस पैलेस के अंदर देखने के लिए बहुत कुछ है और आप यहाँ पर सिटी पैलेस म्यूजियम, फ़तेह प्रकाश पैलेस, सूर्य दर्शन, क्रिस्टल गैलरी, दरबान हॉल, सभागार, और सनसेट टेरेस को देख सकते हैं। इस पूरे पैलेस में घूमने में आपको कम से कम 1.5 से 2 घंटे का समय लगेगा।
इस पैलेस में एंट्री टिकट दो तरह के हैं- एक टिकट 50 रुपये का है जिसके द्वारा आप पैलेस के बाहरी संरचना और बाहरी पैलेस में घूम और उसे देख सकते हैं। दूसरा टिकट 450 रुपये का है जिसमे आप पैलेस को अंदर से देख सकते हैं। टिकट काउंटर से पैलेस की दूरी लगभग 900 मीटर की है, जिसे आप पैदल पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यह दूरी ऑटो द्वारा भी पूरी कर सकते हैं, जिसका किराए 50 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। यदि आप सिटी पैलेस के बारे में जानना चाहते है तो आप यहाँ पर टूर गाइड ले सकते हैं। टूर गाइड का चार्ज 500 रुपये होता है।
- टिकट प्राइस एडल्ट- Rs 50/-, 450/-
- टिकट प्राइस चाइल्ड/ सीनियर सिटीजन- Rs 50/- 300/-
- टिकट प्राइस स्टूडेंट्स- Rs 200/- (Valid ID Card)
- टूर गाइड चार्ज- Rs 500/-
- एक्सप्लोरेशन टाइम- 1.5 से 2 घंटे
- आकर्षण- क्रिस्टल गैलरी, सिटी पैलेस म्यूजियम, सभागार
- सबसे अच्छा समय- अक्टूबर से मार्च
- खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
2. लेक पिछोला
सिटी पैलेस लेक पिछोला के पास बना हुआ है। पिछोला झील उदयपुर में सबसे अधिक पर्यटकों द्वारा विजिट की जाने वाली झील है। इस झील में और इसके आस पास घूमने का सबसे मुख्य कारण यहाँ से दिखने वाले दृश्य हैं, जो लोगो को बहुत अधिक पसंद आते हैं। सबसे अधिक पर्यटक रुकने के लिए पिछोला झील के पास बने हुए होटल्स को पसंद करते हैं। पिछोला झील बोटिंग करने लिए भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है।
बोट राइड का प्राइस समय पर निर्भर करता है। यदि आप सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे के बीच में बोटिंग करते हैं तो आपको 600 रुपये चार्ज देना होगा और यदि आप 4 बजे से 6 बजे के बीच में बोटिंग करते हैं तो आपको 800 रुपये चार्ज देना होगा। काउंटर से बोटिंग टिकट लेने के बाद आपको रामेश्वरम घाट पर आना होगा। यहाँ से बोट द्वारा आपको पूरी पिछोला झील में घुमाया जाता है।
- बोट राइड प्राइस- एडल्ट- 600/- रुपये, चाइल्ड- 300/- (सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक) और
- बोट राइड प्राइस- एडल्ट- 800/- रुपये, चाइल्ड- 450/- (शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक)
- बोटिंग समय- सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक
3. जग मंदिर (जग निवास)
पिछोला झील में घूमने और देखने के लिए 2 जगहें सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। पहला लेक पैलेस होटल है जिसे टाटा होटल समूह द्वारा चलाया जाता है और दूसरा जग मंदिर। इस मंदिर को 17 वीं शताब्दी में महाराजा जगत सिंह द्वारा बनवाया गया था। इस मंदिर में लोगो के रुकने के साथ खाने की व्यवस्था भी मौजूद है। इस मंदिर में बहुत सी मूवी की शूटिंग भी हो चुकी है। तो आपको एक बार इस मंदिर में घूमने के लिए जरूर आना चाहिए।
इस मंदिर में घूमने और एंट्री करने का टिकट सिटी पैलेस के काउंटर से ले सकते हैं। जब आप सिटी पैलेस से या फिर झील के घाट से बोटिंग करेंगे तो आपको वो कुछ समय इस मंदिर में घूमने के लिए भी देंगे। यह मंदिर शाम में बहुत खूबसूरत दिखाई पड़ता है और इस मंदिर में की जाने वाली लाइटिंग बहुत ही आकर्षक लगती है।
- एक्सप्लोरेशन टाइम- 1 घंटा
- कैसे पहुंचे- सिटी पैलेस से बोट द्वारा
- बोट राइड प्राइस- एडल्ट- 600/- चाइल्ड- 300/- (10 बजे से 3 बजे तक)
- बोट राइड प्राइस- एडल्ट- 800/- चाइल्ड- 450/- (4 बजे से 6 बजे तक)
4. विंटेज & क्लासिक कार म्यूजियम
राजस्थान राजपूत और राज घरानों के लिए जाना जाता है। पहले के राजा-महाराजा राजसी ठाट-बाट से रहना पसंद करते थे और उन्हें गाड़ियों का बहुत शौक था। राजा महाराजाओ के इसी शौक को देखने के लिए आप विंटेज & क्लासिक कार म्यूजियम में विजिट कर सकते हैं। यह म्यूजियम सिटी पैलेस के पास स्थित है। इस म्यूजियम में घूमने के लिए आप सिटी पैलेस के टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं। जिसका प्राइस 400 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस म्यूजियम में आप अलग-अलग ब्रांड की पुरानी और विंटेज कारो को देख सकते हैं।
- एंट्री टिकट प्राइस- एडल्ट- 400/- रुपये, चाइल्ड- 250/- रुपये
- खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
- कैसे पहुंचे- सिटी पैलेस से कुछ दूरी पर पैदल चलकर पहुंच सकते हैं।
5. करणी माता मंदिर
करणी माता मंदिर उदयपोल बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर और सिटी पैलेस से 1.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर उदयपुर की मचला मगरा नामक पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 5.5 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी होती है।
इसके अलावा यदि आप पैदल चलने में असमर्थ हैं तो आप रोपवे की सहायता ले सकते हैं। यह मंदिर माता करणी के स्वरुप को समर्पित है और इस मंदिर की मान्यता है की जो कोई भी सच्चे मन से इस मंदिर में दर्शन करता है उसकी मन्नत (मंशा) पूरी होती है। इस मंदिर में अधिकतर श्रद्धालु शाम के वक़्त में आना पसंद करते हैं क्योंकि यहाँ से होने वाला सूर्यास्त बहुत ही सुन्दर दिखाई पड़ता है।
- पैदल ट्रेक दूरी- 5.5 किलोमीटर
- रोपवे चार्ज- 113/- रुपये (दोनों तरफ का)
- खुलने का समय- सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक
- आकर्षण- शाम का सूर्यास्त और उदयपुर का व्यू पॉइंट
- कैसे पहुंचे- आप उदयपोल से शेयरिंग ऑटो द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।
6. श्री जगदीश मंदिर
यह मंदिर उदयपोल बस स्टैंड से मात्र 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहाँ तक आप पैदल चलकर भी आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप शेयरिंग ऑटो के द्वारा भी जा सकते हैं जिसका किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। यह मंदिर 125 फीट ऊँचा बना हुआ है और इसे उदयपुर के महाराणा जगत सिंह प्रथम ने वर्ष 1652 में बनवाया था। यह मंदिर नागर शैली द्वारा बना हुआ है। इस मंदिर के अंदर आप विशाल शिखर, गर्भ गृह, सभा मण्डप को देख सकते हैं। इस मंदिर के चारो कोनो पर सूर्य, देवी, शिव, तथा गणेश जी के लघु देवालय मंदिर बने हुए हैं।
- मंदिर खुलने का समय- सुबह 5:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक
- जगदीश मंदिर की सीढ़ियां- 30 से 40
7. अम्ब्रे घाट (Ambrai Ghat)
यह घाट पिछोला झील पर बना हुआ है। इस घाट तक पहुंचने के लिए सिटी पैलेस के पास बनी हुयी गली से पिछोला झील की ओर जाना होगा। इन्ही पतली गलियों से होते हुए आप अम्ब्रे घाट तक पहुंच जायेंगे। यह घाट रात में कुछ समय बिताने और घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। सिटी पैलेस के आस-पास घूमने वाले पर्यटक कुछ समय बिताने के लिए इस घाट पर जरूर आते हैं। यदि आप कपल हैं तो आपके लिए यह जगह घूमने के लिए सुरक्षित और अच्छी है।
8. बागोर की हवेली
इस हवेली को अमर चन्द बाजवा ने 1751-1778 में बनवाया था। इस हवेली को अब एक म्यूजियम में बदल दिया गया है। इस हवेली में 138 कमरे, भरोखे, गलियारे, चौक और एक लम्बा चौड़ा बरामदा बना हुआ है। इस हवेली में प्रवेश करते ही आप यहाँ की राजसी जीवन शैली, वास्तुशिल्पकला और सांस्कृतिक मान्यताओ को देख और अनुभव कर सकते हैं।
हवेली में देखने के लिए अलग-अलग म्यूजियम बनाये गए हैं, जिसमे राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में पहने जाने वाली पगड़ियों का एक कलेक्शन है। एक हिस्से में राजस्थान में होने वाली पारम्परिक शादियों के दृश्य दिखाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में राज करने वाले राजाओ की मूर्तियों को भी आप इस हवेली में देख सकते हैं।
- एंट्री टिकट चार्ज- एडल्ट- 55/- रुपये, चाइल्ड- 30/- रुपये
- कैमरा चार्ज- 55/- रुपये
- कैसे पहुंचे- बस स्टैंड से ऑटो द्वारा 20 रुपये में आप गलियों से होते हुए बागोर की हवेली तक पहुंच जाएंगे।
9. गन गोर घाट
गन गोर घाट बागोर की हवेली के पास ही स्थित है। इस घाट को महाराज भीम सिंह ने बनवाया था, जहाँ वे रात्रि का कुछ समय व्यतीत करते थे। यह घाट रात के समय घूमने और शाम का सूर्यास्त देखने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। यह घाट सुबह और शाम में लोगो को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है। यहाँ सुबह में लोग वाक करने और शाम में लाइटिंग को देखने आते हैं।
- एंट्री टिकट- कोई शुल्क नहीं
- कैसे पहुंचे- बागोर की हवेली के पास से अंदर गली में होते हुए गन गोर घाट तक पहुंच जायेंगे।
- आकर्षण- बहुत से मूवी की शूटिंग और शाम का सूर्यास्त
10. सहेलियों की बाड़ी
सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में स्थित एक बहुत बड़ा और सुन्दर बगीचा है। इसे महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने 1710 से 1734 के बीच बनवाया था। इस बाड़ी को महाराणा ने रानियों और राजकुमारियों के लिए बनवाया था जिससे वे इस बाड़ी में अपना समय व्यतीत कर सकें। इस बाड़ी में एंट्री टिकट 20 रुपये प्रति व्यक्ति है। आप इस बाड़ी में चारो तरफ हरी-भरी घास, मनमोहक फूलो की कतार और आकर्षक फव्वारों को देख सकते हैं। इसके अलावा इस बाड़ी में आप पिक्चर गैलरी देख सकते हैं जिसमे राजाओ और रानियों के फोटो लगाए गए हैं।
- एंट्री टिकट- Rs. 20/- प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय- सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक
- आकर्षण- पिक्चर गैलरी, खूबसूरत फूलो का बगीचा और फव्वारे
11. शिल्पग्राम
यदि आप उदयपुर की संस्कृति और पुरानी हस्तशिल्प कला को देखना चाहते हैं, तो आपको शिल्पग्राम आना चाहिए। शिल्पग्राम उदयपुर मुख्य सिटी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप बस स्टैंड से शेयरिंग ऑटो की सहायता से 20 से 30 रुपये में शिल्पग्राम पहुंच जायेंगे। यदि आप दिवाली के समय में यहाँ आते हैं तब आपको जरूर शिल्पग्राम में विजिट करना चाहिए क्योंकि दिवाली के समय में यहाँ पर 9 से 10 दिन का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व में शामिल होने और इसे मानाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
शिल्पग्राम में आप मिट्टी से बने घरो को देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर बहुत से संगीत इंस्ट्रूमेंट्स और हस्तशिल्प कला द्वारा निर्मित वस्तुए देखने और खरीदने के लिए मिल जाएँगी। यहाँ रात्रि के समय में आप लोक नृत्य, संगीत प्रोग्राम और कठपुतली शो को देख सकते हैं।
- एंट्री टिकट- एडल्ट- 60/- रुपये, चाइल्ड- 40/- रुपये
- कैमरा चार्ज- 60/- रुपये
- खुलने का समय- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
- गाइड चार्ज- 100/- रुपये
- आने का सबसे अच्छा समय- दिवाली के समय और अक्टूबर से मार्च के बीच में
12. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
यदि आपको जंगल सफारी करना और जानवरो को देखना पसंद है तो आप सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क आ सकते हैं। यहाँ आपको बहुत से अलग-अलग प्रजाति के जानवर और पक्षी देखने को मिल जायेंगे। मुख्यता इस पार्क में गीदड़, भेड़िया, लोमड़ी, सेही, तारा कछुआ, मगर, और घड़ियाल देखने को मिल जायेंगे। यह पार्क 36 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमे बच्चो के लिए एक अलग पार्क को खोला गया है। पार्क में बच्चो के लिए खेलने के लिए कुछ झूले और एक्टिविटीज एरिया भी है। जो इसे फैमिली के साथ घूमने का एक परफेक्ट स्थान बनाता है।
- एंट्री टिकट- एडल्ट- 43/- रुपये, स्कूल स्टूडेंट्स- 17/- रुपये (valid ID कार्ड के साथ)
- जंगल सफारी चार्ज- 649/- रुपये प्रति व्यक्ति
- कैमरा शूटिंग चार्ज- 82/- रुपये
- एक्सप्लोरेशन टाइम- 1 से 1.5 घंटा
- कैसे पहुंचे- यह उदयपोल बस स्टैंड से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। शेयरिंग ऑटो या प्राइवेट गाड़ी की सहायता से आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
13. सज्जनगढ़ किला (मानसून पैलेस)
सज्जनगढ़ किला उदयपुर की एक पहाड़ी पर बना हुआ है। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस किले को महाराणा सज्जन सिंह ने मौसम गणना के लिए बनवाया था। यह उदयपुर में उस स्थान पर बना हुआ जहाँ से पूरे उदयपुर का व्यापक दृश्य देखने को मिल जायेगा। इस किले पर ये जवानी है दीवानी और जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी है। एंट्री गेट से यह किला लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहाँ तक आप ट्रेक करके, अपनी गाड़ी से और किले की गाड़ी द्वारा पहुंच सकते हैं।
- एंट्री टिकट-174/- रुपये प्रति व्यक्ति
- गाड़ी पार्किंग चार्ज- जीप/कार- 138/- रुपये, मोटर साइकिल- 78/- रुपये
- किला गाड़ी चार्ज- एडल्ट- 120/- रुपये, चाइल्ड- 60/- रुपये (आने-जाने का)
- ट्रेक दूरी- 4 से 5 किलोमीटर
14. फ़तेह सागर झील
फ़तेह सागर झील शाम में घूमने और साइट सीन करने का उदयपुर में सबसे अच्छा स्थान है। यदि आप बोटिंग करना चाहते हों या फिर कैमल राइड, फ़तेह सागर झील इन दोनों राइड्स का प्रमुख केंद्र है। शाम के वक़्त में झील से सूर्यास्त को देखना और अपनी फैमिली के साथ घूमना काफी अच्छा रहता है। इस झील में बोटिंग दो प्रकार से होती है, जिसमे एक स्पीड बोट और दूसरी नार्मल बोट। इस झील में कयाकिंग भी की जाती है लेकिन यह पर्यटकों के लिए नहीं है।
- नार्मल बोट चार्ज- 89/- रुपये प्रति व्यक्ति
- स्पीड बोट चार्ज- 236/- रुपये प्रति व्यक्ति (लगभग 5 से 10 मिनट)
- आकर्षण- सूर्यास्त, कैमल राइड
15. मोती मगरी
मोती मगरी में महाराणा प्रताप म्यूजियम और महाराणा प्रताप की एक बड़ी सी मूर्ति लगी हुयी है। यह जगह उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहाँ आपको एक बहुत बड़ा गार्डन और म्यूजियम (वीर भवन) देखने को मिल जायेगा। यहाँ बने म्यूजियम में बहुत से अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट बनाये गए हैं।
जिसमे कुंभगढ़ किला का एक स्ट्रक्चर बनाया गया है जो लोगो को बहुत अधिक पसंद आता है। इसके अलावा इस म्यूजियम में महाराणा प्रताप से सम्बंधित सभी जानकारिया दी गयी हैं। मोती मगरी फ़तेह सागर झील के पास ही स्थित है लेकिन यह थोड़ी ऊंचाई पर बनी हुयी है। ऊंचाई पर होने के कारण यहाँ से फ़तेह सागर झील का बहुत ही खूबसूरत और व्यापक दृश्य दिखाई पड़ता है।
- एडल्ट एंट्री टिकट प्राइस- 140/- रुपये प्रति व्यक्ति
- चाइल्ड/सीनियर सिटीजन एंट्री टिकट प्राइस- 80/- रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय- सुबह 7:30 बजे से रात 9 बजे तक
- पार्किंग चार्ज- कार-150/- रुपये, मोटर साइकिल- 50/- रुपये
16. नीमच माता मंदिर
यह उदयपुर का एक और बहुत ही खूबसूरत मंदिर है। यह मंदिर फ़तेह सागर झील के पास ही एक पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर तक आप ट्रेक करके और रोपवे की सहायता से पहुंच सकते हैं। यह मंदिर माता चामुंडा को समर्पित है और इसे लगभग 450 वर्ष पुराना बताया जाता है। मंदिर के आस-पास बहुत से नीम के पेड़ होने के कारण इस मंदिर का नाम नीमच माता मंदिर पड़ा। यहाँ से आपको उदयपुर और फ़तेह सागर झील का बहुत खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए अधिकतर सुबह और शाम में आते हैं क्योंकि इस मंदिर से सूर्यास्त बहुत ही सुन्दर नज़र आता है।
- रोपवे चार्ज- एडल्ट 185/- रुपये, चाइल्ड- 150/- रुपये
- ट्रेक दूरी- 1 Km
- ट्रेक अवधि- 20 से 30 मिनट
- आकर्षण- सूर्योदय और सूर्यास्त
17. गुलाब बाग & ज़ू
गुलाब बाग एक बहुत बड़ा ज़ू है जिसे महाराज सज्जन सिंह ने बनवाया था। यह 66 एकड़ में फैला हुआ है जिसमे लोगो को यहाँ चलने वाली टॉय ट्रेन (Toy Train) सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। इस ज़ू के अंदर एक छोटे से रेलवे स्टेशन का संचालन किया जाता है जहाँ से टॉय ट्रेन की टिकट मिलती है। यह टॉय ट्रेन आपको पूरे ज़ू का भ्रमण कराती है।
वीकेंड की छुट्टी या हॉलिडे पर लोग फैमिली के साथ यहाँ आना बहुत अधिक पसंद करते हैं। इस ज़ू में देखने के लिए बहुत सी जगह हैं जैसे- महाराणा प्रताप म्यूजियम, विक्टोरिया म्यूजियम और सरस्वती लाइब्रेरी। इस ज़ू के अंदर बने नौलखा महल में बहुत से सांस्कृतिक प्रोग्राम दर्शाये जाते हैं जो लोगो को बहुत अधिक आकर्षित करते हैं। इसी वजह से गुलाब बाग & ज़ू को हमने 20 बेस्ट प्लेसेस ऑफ़ विजिट इन उदयपुर (20 Best places to visit in Udaipur) में रखा है।
- एंट्री टिकट- 65/- रुपये
18. सुखड़ीआ सर्किल
यदि आप राजस्थान के लोकल फ़ूड को टेस्ट करना चाह रहे हैं तो आपको सुखड़ीआ सर्किल पर आना चाहिए। यहाँ आपको एक बहुत बड़ी फ़ूड मार्केट देखने को मिलेगी जहाँ आप उदयपुर का लोकल फ़ूड टेस्ट कर सकते हैं। यह उदयपोल बस स्टैंड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए रात में खाना खाने का सबसे अच्छा स्थान है। तो आप एक बार सुखड़ीआ सर्किल पर जरूर जाए।
19. रत्या हिल्स
उदयपुर में बाइक राइडिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान और जगह रत्या हिल जाने वाला रोड है। यहाँ बाइक राइड करना बहुत ही सुकून भरा होगा और आपको नेचर के बहुत ही सुन्दर और अलग-अलग रूप रंग देखने को मिलेंगे। इसी रास्ते पर एक बहुत ही सुन्दर उबेश्वर महादेव मंदिर पड़ता है,जिसे बहुत ही सुन्दर नक्काशी और कला द्वारा निर्मित किया गया है जहाँ आप दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा आप मंदिर के पास बने होटल्स में खाना खा सकते हैं, जो आपको सुन्दर सी हिल्स के व्यू के साथ राजस्थानी भोजन को परोसते है।
20. बाहुबली हिल्स
यदि आपको नेचर के साथ फोटो खींचना बहुत अधिक पसंद है तो आपको बाहुबली हिल्स आना चाहिए। बाहुबली हिल्स पर जाने के लिए10 रुपये का टिकट लेना होता है। टिकट लेने के बाद आपको कुछ मीटर का ट्रेक करना होगा उसके बाद आप पहुंचते हैं हिल के टॉप पर जो आपको बड़ी झील (Badi Lake) का बहुत ही सुन्दर दृश्य पेश करता है। यदि आप उदयपुर की भीड़-भाड़ से थोड़ा दूर आना चाहते हैं तो आपको बाहुबली हिल्स पर आना चाहिए। यहाँ आप अपना क्वालिटी और सुन्दर समय व्यतीत कर सकते हैं। इसी वजह से यह जगह 20 Best places to visit in udaipur में से एक है।
- एंट्री टिकट प्राइस- 10/- रुपये प्रति व्यक्ति