Places to visit in Udaipur in 3 days | उदयपुर कैसे पहुंचे? बेस्ट होटल्स? ट्रिप प्लान और सभी जानकारी

भारत का राजस्थान राज्य टूरिस्टों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहता है। यह राज्य खूबसूरत होने के साथ-साथ एक गौरव पूर्ण इतिहास भी रखता है। राजस्थान राज्य में बहुत से ऐसे शहर हैं जो अत्यधिक खूबसूरत और ऐतिहासिक भी हैं, उन्ही में से एक शहर है- उदयपुर, जिसे “पूर्व का वेनिस” और “झीलों का शहर” भी कहा जाता है। उदयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उदयपुर में देखने के लिए बहुत से ऐतिहासिक क़िले और स्थान हैं। इसके साथ ही यहाँ पर बहुत सी खूबसूरत झीलें हैं, जो उदयपुर को प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल बनाती हैं।

इस ब्लॉग में हम उदयपुर में घूमने (Places to visit in Udaipur in 3 days), यहाँ पहुंचने और यहाँ की ट्रिप को कैसे प्लान कर सकते हैं, इन सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे। इसके साथ ही हम इस ब्लॉग में आपको कुछ टिप्स देंगे जिनकी सहायता से आप कम बजट में उदयपुर की ट्रिप कर सकते हैं। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

उदयपुर टूरिस्ट प्लेसेस

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है। यहाँ बहुत सी खूबसूरत झीले हैं और उनके बीच में बने हुए पैलेस हैं जिन्हे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। उदयपुर में घूमने और देखने के लिए बहुत सी जगह हैं। उदयपुर की सिर्फ फेमस टूरिस्ट प्लेसेस पर घूमने के लिए भी आपको कम से कम 3 से 4 दिन का समय चाहिए होगा। नीचे हम उदयपुर की फेमस टूरिस्ट प्लेसेस के नाम बता रहे हैं। जिन्हे आप उदयपुर की ट्रिप के दौरान जरूर घूमे…

  1. सिटी पैलेस
  2. लेक पिछोला
  3. लेक पैलेस
  4. जग मंदिर (जग निवास)
  5. बगोर की हवेली
  6. सहेलियों के बाड़ी
  7. फ़तेह सागर लेक
  8. जगदीश मंदिर
  9. सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस)
  10. शिल्पग्राम
  11. विंटेज एंड क्लासिक कार म्यूजियम
  12. उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी
  13. गुलाब बाग एंड ज़ू
  14. मोती मगरी
  15. बड़ी लेक (जियान सागर)
  16. नीमच माता मंदिर
  17. करणी माता मंदिर
  18. हल्दीघाटी
  19. एकलिंगजी मंदिर

उदयपुर में घूमने के लोकल ट्रांसपोर्टेशन

उदयपुर की टूरिस्ट प्लेसेस पर घूमने के लिए आप यहाँ की लोकल यातायात सुविधा ले सकते हैं। यहाँ आपको ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, और कैब सर्विस मिल जाएंगी। जिनकी सहायता से आप उदयपुर की टूरिस्ट प्लेसेस तक पहुंच सकते हैं। यदि आप बाइक्स या स्कूटी से घूमना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको ये किराए पर मिल जाएँगी। इनका किराया 300 से 500 रुपये तक होता है। यदि आप कम बजट में यहाँ की टूरिस्ट प्लेसेस पर घूमना चाहते हैं तो आप शेयरिंग बस या ऑटो द्वारा सफर तय कर सकते हैं।

उदयपुर कैसे पहुंचे?

उदयपुर राजस्थान का बहु-प्रसिद्ध शहर है। यह सड़कमार्ग, हवाईमार्ग और रेलमार्ग द्वारा राजस्थान के प्रमुख शहरों और इसके आस पास के राज्यों से जुड़ा हुआ है। आईये जानते हैं की आप किन-किन माध्यम द्वारा उदयपुर तक पहुंच सकते हैं…

हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

उदयपुर के सबसे निकट एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है, जिसे डबोक एयरपोर्ट (Dabok Airport) के नाम से भी जाना जाता है। यह मुख्य शहर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट भारत के मुख्य शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट के बाहर आपको टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और कैब सर्विस की सुविधा मिल जाएगी, जिसकी सहायता से आप उदयपुर तक पहुंच सकते हैं।

रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

उदयपुर में काफी रेलवे स्टेशंस हैं जिनमे से सबसे निकट रेलवे स्टेशन उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन है। जो मुख्य उदयपुर शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजस्थान की मेजर सिटीज (जयपुर, जोधपुर, अजमेर) से रोजाना ट्रेन मिल जाएँगी। इसके अलावा राजस्थान के पड़ोसी राज्यों के शहर से भी आपको यहाँ के लिए ट्रेन मिल जाएँगी। जैसे-

  • Mewar Express (Delhi to Udaipur)
  • Chetak Express (Delhi to Udaipur)
  • Ananya Express (Kolkata to Udaipur)
  • Udaipur City Express (Agra to Udaipur)
  • Gwalior Udaipur Express (Gwalior to Udaipur)
  • Udaipur Superfast Express (Mumbai to Udaipur)

लक्ज़री ट्रेन (Luxury Train)

  • पैलेस ऑन व्हील्स
  • द डेक्कन ओडिसी
  • महाराजा एक्सप्रेस
  • गोल्डन चैरियट
  • रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

उदयपुर राजस्थान के मुख्य शहरों और पड़ोसी राज्यों से सड़कमार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। यहाँ के लिए राजस्थान की मेजर सिटीज से और पड़ोसी राज्यों के मेजर सिटीज से नियमित तौर पर आपको बसे मिल जाएँगी। यहाँ का मुख्य बस स्टैंड उदयपुर सिटी बस डिपो उदयपोल सर्किल के पास स्थित है।

राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा बसे चलायी जाती हैं, जो जयपुर, जोधपुर, कोटा, दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई जैसे शहरों से संचालित की जाती हैं। इसके अलावा कुछ प्राइवेट ऑपरेटर्स (Private Operators) द्वारा AC, Non-AC, Sleeper और luxury बसों का संचालन भी किया जाता है, जो अहमदाबाद, सूरत और मुंबई जैसे शहरों से उपलब्ध रहती हैं।

कार द्वारा कैसे पहुंचे?

यदि आप कार द्वारा उदयपुर का सफर तय करना चाहते हैं और आप निम्न सिटीज से आते हैं तो नीचे बताये गए नेशनल हाईवे को फॉलो कर सकते हैं-

  • Jaipur to Udaipur (NH48)- 6 to 7 hours (400 Km)
  • Delhi to Udaipur (NH48)- 11 to 12 hours (660 Km)
  • Ahmedabad to Udaipur (NH48)- 4 to 5 hours (250 Km)
  • Mumbai to Udaipur (NH48)- 12 to 14 hours (760 Km)

उदयपुर होटल्स, गेस्टहॉउस और धर्मशाला

यहाँ पर आपको हर तरह के होटल्स, गेस्टहॉउस और धर्मशालाए देखने को मिल जाएँगी। जो आपके बजट के अनुसार होंगी।

होटल्स- यदि यहाँ पर होटल्स की बात करे तो 800 रुपये से लेकर 2000 या उससे अधिक तक के रूम मिल जायेंगे। यहाँ पर आपको होटल्स में राजसी वैभव और शाही रिवाज देखने को मिलेगा। यदि आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है तो आप यहाँ के किसी शाही होटल में रुके और वहां का वातावरण महसूस करे।

लॉज एंड गेस्टहॉउस- यदि आप ट्रिप में ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर रुकने के लिए लॉज और गेस्टहॉउस का विकल्प चुन सकते हैं। इनका एक रात का किराया 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक होता है। जिसमे आपको wi-fi और खाने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा आप यहाँ पर डारमेट्री (Dormitory) का विकल्प चुन सकते हैं।

धर्मशालाए- यदि आपके पास बजट कम है और आप कम से कम रुपये में एक अच्छी जगह रुकना चाहते हैं तो आप उदयपुर में धर्मशाला का विकल्प चुने। उदयपुर में बहुत सी धर्मशालाए हैं जो सुरक्षित और अच्छी हैं। इन धर्मशालाओ में एक रात का किराया 200 रुपये से 500 रुपये तक होता है। सोलो और बजट ट्रिप करने वाले लोगो के लिए यह विकल्प काफी अच्छा रहता है।

3 डे ट्रिप प्लान ओवरव्यू (Places to visit in Udaipur in 3 Days)

उदयपुर में घूमने के लिए 3 से 4 दिन बहुत हैं। इतने दिनों में आप आराम से उदयपुर के फेमस और खूबसूरत प्लेसेस पर घूम सकते हैं।

Places to visit in Udaipur in 3 days 1

इन 3 से 4 दिनों में आप कहाँ-कहाँ और किस प्रकार घूम सकते हैं, हम उसका ओवरव्यू दे रहे हैं। जिससे आपको प्लान बनाने में आसानी रहे…

Day 01: उदयपुर के प्रसिद्ध स्थल

Morning

सिटी पैलेस– सिटी पैलेस उदयपुर में सबसे ज्यादा टूरिस्टो को अपनी ओर आकर्षित करता है। सिटी पैलेस में एंट्री करने के दो तरह के टिकट होते हैं। यदि आप सिटी पैलेस को सिर्फ बाहर से देखना चाहते हैं तो आपको 50 रुपये का टिकट लेना होता है और यदि आप पैलेस को अंदर से देखना चाहते हैं तो आपको 450 रुपये का टिकट लेना होगा।

जगदीश मंदिर- यह मंदिर सिटी पैलेस से कुछ ही मीटर की पैदल दूरी पर स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित हैं। यह मंदिर सुन्दर नक्काशी के लिए जाना जाता है।

Afternoon

लेक पिछोला- जगदीश मंदिर में दर्शन और घूमने के बाद आप लेक पिछोला देखने के लिए निकल जाए। दोपहर का खाना आप लेक पिछोला के पास में बने हुए रेस्टॉरेंट में ही करे।

लेक पैलेस- लेक पिछोला में एक पैलेस बना हुआ है, जिसे लेक पैलेस के नाम से जाना जाता है। आप लेक पिछोला में बोट द्वारा लेक पैलेस तक पहुंच सकते हैं।

जग मंदिर (जग निवास)- लेक पिछोला में पैलेस के बाद एक मंदिर भी बना हुआ है। यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है इसलिए आपको इस मंदिर में दर्शन और घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

लेक पिछोला, लेक पैलेस और जग मंदिर में घूमने और खाना खाने में आपको कम से कम 3 घंटे का समय लगेगा। लेक पिछोला से आप शाम का सूर्योस्त देखना न भूले।

Evening

बगोर की हवेली- लेक पिछोला पर घूमने के बाद आप बगोर की हवेली आ जाये। यहाँ आप उदयपुर का लोक नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शन, और कठपुतली का शो देख सकते हैं। यहाँ एंट्री लेने के लिए आपको टिकट लेना होता है जिसका प्राइस 60 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।

Day 02: लेक, पैलेस और गार्डन्स

Morning

फ़तेह सागर झील- दूसरे दिन की शुरुआत आप उदयपुर की खूबसूरत झीलों में से एक फ़तेह सागर झील से कर सकते हैं। यहाँ आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। आप फ़तेह सागर झील में बोट द्वारा नेहरू पार्क और उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी तक का सफर तय कर सकते हैं। यहाँ पर बोटिंग दो प्रकार की होती है, जिसमे एक स्पीड बोट होती हैं और दूसरी नार्मल बोट होती है। स्पीड बोट का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति और नार्मल बोट का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।

सहेलियों की बाड़ी- फ़तेह सागर झील से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर सहेलियों की बाड़ी स्थित है। यह सुन्दर बग्गीचो, फुब्बारो और कमल के फूल के तालाब के लिए जाना जाता है।

Afternoon

ब्रेक एंड लंच- आप फ़तेह सागर झील के पास बने हुए रेस्टॉरेंट में दोपहर का खान खा सकते हैं।

सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस)– फ़तेह सागर झील पर एन्जॉय करने के बाद आप लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उदयपुर के हिलटॉप पैलेस पर जा सकते हैं। इस पैलेस का एंट्री टिकट 174 रुपये है। यहाँ से एक तरफ उदयपुर का बहुत ही सुन्दर व्यापक दृश्य (Panoramic View) दिखाई पड़ता है और दूसरी तरफ अरावली हिल्स दिखाई पड़ती हैं।

Evening

मानसून पैलेस से सूर्योस्त देखना- आप शाम तक सूर्योस्त के समय तक मानसून पैलेस पर ही रुके और वहां से सूर्योस्त को देखे। सूर्योस्त देखने के बाद आप वापस फ़तेह सागर झील आ जाये और वहां पर रात का खाना खाये।

Day 03: सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल

Morning

विंटेज एंड क्लासिक कार म्यूजियम- तीसरे दिन की शुरआत आप पुरानी कार के संग्राहलय से कर सकते हैं। उदयपुर राजसी वैभव के लिए जाना जाता है इसलिए आप इस म्यूजियम में राजा-महाराजो के समय की पुरानी कारो का संग्रह देख सकते हैं।

शिल्पग्राम-क्लासिक कार म्यूजियम में घूमने के बाद आप शिल्पग्राम जा सकते हैं। यहाँ पर आपको राजस्थान की हस्तशिल्प कला देखने को मिल जाएगी। यहाँ आप सांस्कृतिक प्रोग्राम देख सकते हैं और हस्तशिल्प कला द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीद सकते हैं।

Afternoon

ब्रेक एंड लंच- दोपहर तक पूरे शिल्पग्राम में घूमने के साथ यहाँ पर खाना खाये और कुछ समय आराम करे।

गुलाब बाग एंड ज़ू- शिल्पग्राम घूमने और दोपहर में खाना खाने के बाद गुलाब बाग में घूमने के लिए निकल जाए। शिल्पग्राम से गुलाब बाग की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है। यहाँ का एंट्री टिकट ज्यादा महँगा नहीं है और ये आपके बजट के अनुसार ही होगा। यहाँ आप कुछ समय गार्डन में घूमते हुए व्यतीत कर सकते हैं।

Evening

करणी माता मंदिर- गुलाब बाग में घूमने के बाद आप जल्दी ही करणी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए निकल जाए। गुलाब बाग से करणी माता मंदिर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर की है। यह मंदिर काफी ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है इसलिए यहाँ पर रोपवे की व्यवस्था है। रोपवे का चार्ज 100 रुपये प्रति व्यक्ति (आने-जाने का) है। मंदिर तक आप शाम में जल्दी ही पहुंच जाए और यहाँ से सूर्योस्त को जरूर देखे।

रात में घर वापसी- करणी माता मंदिर में दर्शन करने के पश्चात आप खाना खाकर अपनी इस ट्रिप को अलविदा कहे सकते हैं और अपने घर की ओर वापसी कर सकते हैं। यदि आपके पास एक और अतरिक्त दिन है तो आप उदयपुर के आस पास की जगहों पर भी घूम सकते हैं जिसे हम एक्स्ट्रा दिन में बता रहे हैं…

Extra Day 04: उदयपुर के आसपास की जगह

यदि आपके पास एक और अतरिक्त दिन है तो आप उदयपुर शहर के आस पास की जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। जिसे हम नीचे बता रहे हैं…

Morning

एकलिंगजी मंदिर- ट्रिप के चौथे दिन आप सुबह में जल्दी उठकर एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने के लिए निकल जाए। उदयपुर से एकलिंगजी मंदिर की दूरी 22 किलोमीटर है जिसे आप शेयरिंग ऑटो और बस द्वारा पूरा कर सकते हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर में दर्शन करने के लिए रोज हज़ारो भक्त आते हैं।

Afternoon

लंच- एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने के बाद आप हल्दीघाटी के लिए निकल जाए और रास्ते में रेस्टॉरेंट में खाना खाये और कुछ समय का ब्रेक ले।

हल्दीघाटी- एकलिंगजी मंदिर से हल्दीघाटी के दूरी लगभग 30 किलोमीटर है और उदयपुर से 40 किलोमीटर की है। हल्दीघाटी एक ऐतिहासिक स्थान है और यहाँ पर भूतकाल में कुछ बहुत बड़े युद्ध हुए थे। यहाँ बने महाराणा प्रताप मेमोरियल और म्यूजियम में यहाँ का सभी इतिहास लिखा हुआ है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Evening

हल्दीघाटी से वापस उदयपुर आने में आपको शाम हो जाएगी। आप शाम में खाना खाने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट सकते हैं।

ट्रेवल टिप्स

  • इस ट्रिप में आप हल्का सामान ही पैक करे जैसे- टी-शर्ट, पैंट, शर्ट, जूते, चश्मा, टोपी, आदि। इस ट्रिप या किसी और ट्रिप में अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखे।
  • यदि आप एक लो-बजट ट्रिप कर रहे हैं तो आप किसी अच्छी धर्मशाला या लॉज में रुके। इसके अलावा आप लोकल और स्ट्रीट फ़ूड खाये। घूमने के लिए और टूरिस्ट प्लेसेस विजिट करने के लिए शेयरिंग ऑटो या बस की सहायते ले इसके अलावा पैदल दूरी तय करे।
  • यदि आप राजस्थान के अलावा किसी और राज्य से आते हैं तो कोशिश करे की आप ट्रेन द्वारा यहाँ पर आये। किसी भी जगह पहुंचने का ट्रेन आसान और आरामदायक माध्यम है।
  • राजस्थान अपनी सांस्कृतिक परम्परा और लोक नृत्य के लिए जाना जाता है। तो आप उदयपुर में होने वाले ऐसे ही लोक नृत्य, कठपुतली शो जैसे प्रोग्राम जरूर देखे।

FAQ

Q.1 उदयपुर में कितनी झीले हैं?
Ans. उदयपुर में सात झीले हैं:- पिछोला झील, दूध थाली झील, गोवर्धन झील, कुमारी झील, रंग सागर झील, स्वरुप सागर झील, फ़तेह सागर झील।
Q.2 उदयपुर का प्रसिद्ध भोजन क्या है?
Ans. उदयपुर का प्रसिद्ध भोजन दाल-बाटी चूरमा है।
Q.3 उदयपुर आने का सबसे अच्छा समय क्या है?
Ans. उदयपुर आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है।
Q.4 उदयपुर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans. उदयपुर की प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस पर घूमने के लिए आपको कम से कम 3 से 4 दिन चाहिए होंगे।

Leave a Comment