Top 10 Adventure Activities in Rishikesh

ऋषिकेश हिमालय के तलहटी में बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है। यह शहर आध्यात्मिक और रोमांच का सुन्दर संगम प्रस्तुत करता है, जो इस शहर को एक अद्वितीय स्थान बनाता है। ऋषिकेश को “विश्व की योग राजधानी” के रूप में जाना जाता है क्योंकि यहाँ बहुत से योग आश्रम बने हुए हैं, जहाँ लोग योग और आत्मिक शांति की खोज करने के लिए आते हैं।

रोमांच के शौक़ीन और अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जीने वाले लोगो के लिए भी ऋषिकेश किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ भारत का सबसे ऊँचा बनजी जंपिंग (Bunjee Jumping) (83 मीटर) और जायंट स्विंग (Giant Swing) स्पोर्ट्स एक्टिविटी मौजूद हैं जिसे करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस ब्लॉग में हम रोमांच और साहसिक स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले लोगो के लिए ऋषिकेश में की जाने वाली बेस्ट एडवेंचर एक्टिविटीज (Top 10 Adventure Activities in Rishikesh) के बारे में जानेंगे। इसके अलावा हम स्पोर्ट्स एक्टिविटीज सबसे ज्यादा कहाँ की जाती हैं और ये करने की बेस्ट प्लेसेस कौन-कौन सी हैं इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

बेस्ट एडवेंचर एक्टिविटीज

ऋषिकेश, रोमांच और साहसिक गतिविधियों का केंद्र है। अधिकतर पर्यटक ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी के लिए जानते हैं लेकिन यहाँ और भी बहुत सी एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की जाती हैं। ऋषिकेश में आने पर पर्यटक बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग, स्कड जम्प, ज़िप लाइन, रोप क्रॉस, बैग जम्प, क्विक जम्प, बॉल क्लाइम्बिंग, स्काई साइकिल और रिवर्स बंजी आदि स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं। नीचे हम इन सभी एक्टिविटीज के बारे में और ये एक्टिविटीज आप कहाँ कर सकते हैं, इससे सम्बंधित सभी जानकारियों को विस्तार से बता रहे हैं…

1. वाइट वाटर राफ्टिंग (White Water Rafting)

ऋषिकेश मुख्यता जिस स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है, वह रिवर राफ्टिंग है। अधिकतर पर्यटक ऋषिकेश में बहने वाली गंगा जी में राफ्टिंग का लुफ्त उठाने ही आते हैं। ऋषिकेश का शिवपुरी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का गढ़ है, जहाँ आप राफ्टिंग के साथ-साथ और भी बहुत सी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश में शिवपुरी के अलावा कुछ और जगहों पर भी राफ्टिंग की जाती है। रिवर राफ्टिंग में आपको पानी के वहाव के साथ अपनी नाव को ले जाना होता है जिसमे आपके साथ 5 से 6 लोग और होते हैं। राफ्टिंग का चार्ज राफ्टिंग की लम्बाई और सीजन पर निर्भर करता है।

राफ्टिंग चार्ज

  • बेसिक राफ्टिंग (9-12 किलोमीटर) – 500 से 1500 रुपये प्रति व्यक्ति
    लॉन्ग राफ्टिंग (16-24 किलोमीटर)- 1000 से 2000 रुपये प्रति व्यक्ति

राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छे स्थान

  • शिवपुरी, मरीन ड्राइव, ब्रह्मपुरी

राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छा समय

  • मार्च से जून– यह समय राफ्टिंग करने के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है और इस समय ऋषिकेश का मौसम भी काफी अच्छा रहता है।
    सितम्बर से नवंबर– यह मानसून के बाद का समय होता है और इस समय में भी राफ्टिंग करना अच्छा माना जाता है।

2. बंजी जंपिंग (Bunjee Jumping)

भारत की सबसे ऊँची बंजी जंपिंग ऋषिकेश शहर में ही की जाती है। यह ऋषिकेश के मोहन चट्टी गांव में की जाती है, जो 83 मीटर ऊँची है। इस स्पोर्ट्स एक्टिविटी में पर्यटकों को ऊंचाई से पैर पर स्पोर्ट्स गियर्स बांधकर नीचे की ओर कूदना होता है। इस एक्टिविटी को करने के लिए आपकी उम्र 12 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और आपका वजन 40 किलो से 110 किलो तक होना चाहिए। यदि आपको साँस या हृदय की कोई समस्या है तो आप इस एक्टिविटी को बिलकुल न करें। इस एक्टिविटी को करने का चार्ज उस जगह पर निर्भर करता है जहाँ आप इस एक्टिविटी को कर रहे हैं।

बंजी जम्पिंग चार्ज

  • 3500 से 4500 रुपये प्रति व्यक्ति

बंजी जंपिंग के लिए सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से मार्च- किसी भी एडवेंचर एक्टिविटी करने का यह समय सबसे बढ़िया रहता है क्योंकि इस समय में मौसम काफी सुहावना बना रहता है।

3. जायंट स्विंग (Giant Swing)

ऋषिकेश के शिवपुरी में जम्पइन हाइट (Jumpin Height) में 83 मीटर की ऊंचाई से इस एक्टिविटी को किया जाता है। यह भारत में सबसे ऊंचाई से की जाने वाली जायंट स्विंग एक्टिविटी है। इस एक्टिविटी में एक या दो लोगो को ऊंचाई से रस्सी के सहारे आगे की ओर कूदना होता है। जिसमे किसी झूले के सामान आगे और पीछे की ओर स्विंग मूवमेंट होती है। इस एक्टिविटी को करने के लिए आपकी उम्र 12 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपका वजन 35 से 130 किलो के बीच होना चाहिए। यह एक्टिविटी ऋषिकेश में बहुत सी जगहों पर होती है और इसका चार्ज जगह और ऊंचाई पर निर्भर करता है।

जायंट स्विंग एक्टिविटी चार्ज

  • 3000 से 4000 रुपये प्रति व्यक्ति

जायंट स्विंग एक्टिविटी करने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से मार्च

4. फ्लाइंग फॉक्स (Flying Fox)

फ्लाइंग फॉक्स एक ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी है जिसमे आपको सेफ्टी उपकरण बांधकर वायर से एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है। इसमें आप हवा में कुछ किलोमीटर की दूरी मात्र कुछ मिनटों में तय कर लेते हैं। इस एक्टिविटी में आपको एक पंछी की तरह आभास होगा जैसे आप हवा में उड़ रहे हों। ऋषिकेश के जम्पइन हाइट में सबसे ज्यादा ऊंचाई से यह एक्टिविटी की जाती है। इस एक्टिविटी को करने के लिए आपकी उम्र 12 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आपको वजन 35 से 130 किलो के बीच में होना चाहिए।

फ्लाइंग फॉक्स एक्टिविटी चार्ज

  • 1500-2000 रुपये प्रति व्यक्ति (इस एक्टिविटी को यदि आप सोलो करते हैं तो चार्ज ज्यादा देना होगा और यदि आप डबल या ट्रिपल हैं तो चार्ज कम देना होता है।)

फ्लाइंग फॉक्स एक्टिविटी करने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से मार्च

5. कैंपिंग (Camping)

ऋषिकेश राफ्टिंग के बाद सबसे अधिक किसी और एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है, तो वो कैंपिंग है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ ऋषिकेश की ट्रिप कर रहे हैं तो आपको कैंपिंग जरूर करनी चाहिए। ऋषिकेश में कैंपिंग की बहुत सी लोकेशन हैं जो कैंपिंग करने के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि आप कैंपिंग के अलावा और भी एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं तो आपको शिवपुरी को चुनना चाहिए। शिवपुरी के अलावा ऋषिकेश में मरीन ड्राइव, ब्यासी, फूल चट्टी, ब्रह्मपुरी और घट्टू घाट जैसी जगहें हैं जहाँ आप कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। यदि आपके पास कैंपिंग का सामान नहीं है तो यहाँ आपको ये सब किराये पर मिल जायेंगे।

कैंपिंग चार्ज

  • 700-3000 रुपये प्रति व्यक्ति (कैंपिंग के सामान और तीनो समय के खाने के साथ)

कैंपिंग के लिए बेस्ट जगहें

  • शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, कौड़ियाला, कैंप अक्वाफोरेस्ट

कैंपिंग करने का सबसे अच्छा समय

  • मार्च से जून और सितम्बर से नवंबर

6. ट्रैकिंग (Trekking)

यदि आपको पहाड़ो पर चढ़ना, उसे पास से देखना और महसूस करना अच्छा लगता है तो आपको ट्रैकिंग करनी चाहिए। ट्रैकिंग करने से आपको आपके जीवन का महत्व और जीवन में प्रयोग होने वाली छोटी से छोटी चीजों की महत्वपूर्णता समझ में आती है। ऋषिकेश बहुत से ट्रैकिंग ट्रेक्स को पेश करता है जो जंगल, वाटरफॉल्स, और पहाड़ो के पास ले जाते हैं। ट्रैकिंग एक ऐसी एक्टिविटी है जो सोलो और फ्रेंड्स के साथ भी की जा सकती है। जिसमे आपको एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।

ऋषिकेश प्रसिद्ध ट्रेक्स

  • कुंजापुरी मंदिर ट्रेक, राजाजी नेशनल पार्क ट्रेक, नीर गढ़ वॉटरफॉल ट्रेक

ट्रेक चार्ज

  • 500-2000 रुपये प्रति व्यक्ति (यदि आप अकेले इस ट्रेक को करते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन यदि आप ट्रैकिंग कंपनी की सहायता से ट्रेक करते हैं तो आपको ट्रेक में लगने वाले दिन और ट्रेक डिस्टेंस के हिसाब से चार्ज देना होगा।

ट्रैकिंग करने का सबसे अच्छा समय

  • मार्च से जून और अक्टूबर से फ़रवरी

    7. कयाकिंग (Kayaking)

    कयाकिंग एक वाटर स्पोर्ट है। जिसमे के छोटी सी नाव को अकेले ही चलाना होता है। यह स्पोर्ट भी बहुत अधिक एडवेंचर्स होता है जिसे लोग करना पसंद करते हैं। उत्तरखंड में ऋषिकेश के अलावा नैनीताल की सातताल झील में भी कयाकिंग की जाती है। ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में आप कयाकिंग का आनंद ले सकते हैं। इसका चार्ज लम्बाई और डिफीकल्टी लेवल पर निर्भर करता है। तो रिवर राफ्टिंग के अलावा आप कयाकिंग एक्टिविटी का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

    कयाकिंग चार्ज

    • 1000-2500 रुपये प्रति व्यक्ति

    कयाकिंग करने का सबसे अच्छा समय

    • सितम्बर से नवंबर और मार्च से जून

    8. रॉक क्लाइम्बिंग एंड रप्पेल्लिंग (Rock Climbing and Rappelling)

    यह एडवेंचर एक्टिविटी हर किसी व्यक्ति के लिए नहीं है। इस एक्टिविटी में आपको शारीरिक ताकत की जरुरत होती है। इस एडवेंचर एक्टिविटी में आपको एक पहाड़ पर रस्सी की सहायता से चढ़ना होता है। इसमें आपको कम-से-कम 70 मीटर की ऊंचाई तक चढ़ना होता है और फिर वहां से कूदते हुए नीचे की ओर आना होता है। ऋषिकेश में बहुत सी लोकेशन पर रॉक क्लाइम्बिंग की जाती है, जहाँ पर कुछ कंपनी द्वारा यह एक्टिविटी कराई जाती है। ये कंपनियां आपको रॉक क्लाइम्बिंग से सम्बंधित सभी उपकरण और गाइड प्रोवाइड कराते हैं।

    रॉक क्लाइम्बिंग चार्ज

    • 500-1500 रुपये प्रति व्यक्ति (उपकरण और गाइड सहित)

    रॉक क्लाइम्बिंग करने का सबसे अच्छा समय

    • अक्टूबर से मार्च

    9. हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon)

    हॉट एयर बैलून एक ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी है जिसे लोग सुबह और शाम में करना पसंद करते हैं। हॉट एयर बैलून में ज्यादा से ज्यादा 4 लोग बैठ सकते हैं। बैलून में आप जमीन से लगभग 500 फिट की ऊंचाई पर उड़ते हैं जहाँ से आप आस-पास के सुन्दर व्यू को देख सकते हैं। यह एक्टिविटी ऊंचाई से डरने वाले लोगो के लिए नहीं है। यह एक्टिविटी ऋषिकेश के मगरी ग्रांट जगह पर सबसे ज्यादा की जाती है और यहाँ से शिवालिक हिल्स का सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है।

    हॉट एयर बैलून चार्ज

    • 1500-3000 रुपये प्रति व्यक्ति

    सबसे अच्छा समय

    • अक्टूबर से मार्च

    10. स्काई साइकिल (Sky Cycling)

    आप सभी ने रोड पर तो साइकिल जरूर चलाई होगी लेकिन इस एक्टिविटी में आपको हवा में तारों की सहायता से साइकिल चलानी होती है। इसमें आप 15 मीटर की ऊंचाई पर होते हैं जिसमे आपको अपनी साइकिल बैलेंस करते हुए एक जगह से दूसरी जगह पर ले जानी होती है। यह एक्टिविटी ऋषिकेश में बहुत सी एडवेंचर कंपनियों द्वारा कराई जाती है जैसे- थ्रिल फैक्ट्री और रेड चिल्ली एडवेंचर। यहाँ आप इस एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते हैं।

    स्काई साइकिल एक्टिविटी चार्ज

    • 400-1000 रुपये प्रति व्यक्ति

    सबसे अच्छा समय

    • अक्टूबर से मार्च

    टिप्स

    • यदि आप ऋषिकेश में घूमने आ रहे हैं तो आप एक पूरे दिन को इन एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय करने के लिए जरूर दें।
    • इन एक्टिविटीज को अलग-अलग करने से अच्छा होता है की आप किसी कंपनी में एक पूरा पैकेज बुक कर लें।
    • पैकेज में आपको बहुत सी एक्स्ट्रा सुविधा भी मिलती हैं और यह सस्ता भी पड़ता है।
    • ऋषिकेश में इन एक्टिविटीज को करने का सबसे प्रसिद्ध स्थान शिवपुरी है और यहाँ पर बहुत सी कंपनियां हैं जहाँ इस तरह की एक्टिविटी की जाती है।
    • यदि आप इन एक्टिविटीज को करते हुए अपनी वीडियो बनबना चाहते हैं या फिर पार्क में लगे कैमरा की वीडियो चाहते हैं तो इसके आपको अलग से रुपये देने होते हैं इसलिए आप अपने पैकेज में इसे भी जरूर शामिल कर लें।
    • ऋषिकेश की टॉप 5 एडवेंचर एक्टिविटीज कंपनी- रेड चिल्ली एडवेंचर, थ्रिल फैक्ट्री, शिव शक्ति ट्रेवल्स & एडवेंचर, शिवपुरी एडवेंचर कैंप, रवेर्स एक्सपेडिशन्स

    Leave a Comment