Best Places to visit in Darjeeling

भारत का पश्चिम बंगाल राज्य किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं, हर कोई उसे उसकी खूबसूरती और टी गार्डन के लिए जानता है। पश्चिम बंगाल में बहुत से खूबसूरत शहर हैं, जो खूबसूरत वादियों, वाटरफॉल्स और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं, उन्ही में से एक शहर है दार्जीलिंग, जो खूबसूरत टी गार्डन, भारत की सबसे ऊंचाई पर चलने वाली ट्रेन, और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

दार्जीलिंग में आपको नेपाल और भारत की मिश्रित भाषाओं और संस्कृतियों का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। यह पश्चिम बंगाल में विजिट करने की एक बहुत ही खूबसूरत प्लेस है। यह जगह न केवल सोलो या फैमिली ट्रेवलर्स के लिए है बल्कि यह जगह तो हनीमून लवर्स के लिए भी बहुत खास है। दार्जीलिंग में आप भारत की सबसे ऊंचाई पर चलने वाली रोमांचक टॉय ट्रेन का सफर, खूबसूरत हिमालय के पहाड़ो के दर्शयों के साथ दार्जीलिंग की फेमस चाय और शांत मठो की खोज कर सकते हैं।

इस ब्लॉग में आप दार्जीलिंग की कुछ बेहद खूसूरत जगहों (Best Places to visit in Darjeeling) के बारे में जान सकते हैं। जिन्हे आप अपनी दार्जीलिंग की ट्रिप के दौरान शामिल कर सकते हैं। तो ब्लॉग को अंत तक ध्यान से पढ़े और यदि आप दार्जीलिंग की यात्रा कर चुके हैं तो आप उन प्लेसेस के बारे में अपना अनुभव शेयर करें…

1. चौक बाजार

दार्जीलिंग की बेस्ट प्लेसेस में सबसे पहली जगह चौक बाजार है, जो दार्जीलिंग की मुख्य मार्केट है। यह मार्केट खूबसूरत इवनिंग वाक और होटल्स के लिए जानी जाती है। इसके अलावा आप जब दार्जीलिंग में प्रवेश करेंगे तो चौक बाजार ही वो जगह होगी, जहाँ आप सबसे पहले उतरेंगे। इस मार्केट में घूमने का सबसे खूबसूरत समय शाम का होता है और इस समय इस मार्केट में चलना लंदन में घूमने जैसे प्रतीत होता है। यहाँ आप शॉपिंग कर सकते हैं और आपको यहाँ पर दार्जीलिंग के सबसे अच्छे और सस्ते कपड़े मिल जायेंगे। इसके अलावा यदि आप कपल हैं तो आप यहाँ बने रोमांटिक होटल्स और कैफ़े में कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं।

  • सबसे अच्छा समय- शाम 3 बजे से
  • फेमस- होटल्स, कैफ़े, शॉपिंग और इवनिंग वाक

2. बतासिया लूप

बतासिया लूप दार्जीलिंग की एक ऐसी जगह है, जो पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहती है। यहाँ एक युद्ध स्मारक बना हुआ है, जिसे 1995 में दार्जीलिंग के गोरखा सैनिको की याद में बनाया गया था। इस युद्ध स्मारक में आप गोरखा सैनिको की कांस्य से बनी प्रतिमा को देख सकते हैं। बतासिया लूप का जो मुख्य आकर्षण है, वो यहाँ से शुरू होने वाली टॉय ट्रेन का सफर है, जो आपको पूरे दार्जीलिंग की एक खूबसूरत यात्रा कराती है। बतासिया लूप के पास ही इंडिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन और वर्ल्ड हेरिटेज साइट स्थित है, जो रील्स और फोटो खींचने के लिए प्रसिद्ध है।

बतासिया लूप पर बहुत से फोटो सेल्फी पॉइंट हैं, जहाँ आप फोटो और वीडियो बना सकते हैं। यहाँ का एंट्री टिकट मात्र 50 रुपये प्रति व्यक्ति है, जो आपको बतासिया लूप से वापसी के समय लेना होगा। बतासिया लूप सुबह 9 बजे खुल जाता है तो आप इस समय के अनुसार यहाँ विजिट कर सकते हैं।

  • एंट्री टिकट- 50 रुपये प्रति व्यक्ति
  • समय- सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक
  • फेमस- युद्ध मेमोरियल, सेल्फी पॉइंट और टॉय ट्रेन के लिए

3. टाइगर हिल

दार्जीलिंग में एक ऐसी जगह है जो सुर्योदय के लिए फेमस है, जिसे देखने के लिए लोग सुबह 3 बजे ही अपने होटल से निकलकर पहुंच जाते हैं। हम बात कर रहे हैं टाइगर हिल कि, यह दार्जीलिंग की सुबह में पर्यटकों द्वारा विजिट की जाने वाली सबसे प्रसिद्ध जगह है। टाइगर हिल से दार्जीलिंग और भारत का सबसे खूबसूरत सनराइज देखने के लिए मिलता है। यहाँ से कंचनजंगा की बर्फ से ढकी चोटी और सूर्य की किरणों से केसरिया रंग का खूबसूरत संगम दिखाई पड़ता है, जो इसे दार्जीलिंग का सबसे खूबसूरत सनराइज के रूप में प्रदर्शित करता है। सनराइज देखने के बाद आप यहाँ बने कैफ़े में दार्जीलिंग की चाय का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

टाइगर हिल, चौक बाजार से 15 किलोमीटर की दूरी पर है और आप यहाँ पर सिर्फ वहां की परमिट गाड़ियों द्वारा ही पहुंच सकते हैं, जिनका किराया 1000 रुपये से 2500 रुपये के बीच हो सकता है। आप बाइक और स्कूटी से सुबह 9 से शाम 3 बजे के बीच में ही जा सकते हैं। टाइगर हिल का एंट्री टिकट 70 रुपये प्रति व्यक्ति है, जो आपको टाइगर हिल से वापसी के समय लेना होगा।

  • एंट्री टिकट- 70 रुपये प्रति व्यक्ति
  • टाइमिंग- सुबह सनराइज से पहले
  • स्कूटी & बाइक टाइम- सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे के बीच
  • कैसे पहुंचे?- यदि आप किसी पैकेज की सहायता से आये हैं तो इस जगह को उसमे शामिल करा ले और यदि नहीं तो आप एक रात पहले ही चौक बाजार से किसी परमिट गाड़ी को बुक कर लें।
  • टिप- टाइगर हिल जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लेलें खासकर नवंबर से मार्च के बीच में, जिससे आपको एक खूबसूरत सनराइज देखने को मिल सकें।

4. रॉक गार्डन

दार्जीलिंग खूबसूरत पहाड़ो और पाइन जंगलो से घिरा हुआ है, जो हर मौसम में अपनी एक अलग प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करता है। दार्जीलिंग का रॉक गार्डन भी उसी प्राकृतिक सुंदरता का उदाहरण है जो प्रकृति से भरे वाटरफॉल और छोटे-छोटे तालाबों के लिए जाना जाता है। यह चौक बाजार से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दार्जीलिंग की एक ऑफ बीट प्लेस है। यहाँ आपको छोटे-छोटे वॉटरफॉल के साथ कुछ छोटी-छोटी चट्टानें देखने के लिए मिलेंगी, जो प्रकृति के बीच किसी स्वर्ग की तरह दिखाई पड़ती हैं। रॉक गार्डन बेस्ट व्यू पॉइंट और वाटरफॉल्स के लिए जाना जाता है इसलिए इसे हमने Best Places to visit in Darjeeling में रखा है।

  • एंट्री टिकट- 20 रुपये प्रति व्यक्ति
  • फेमस- बेस्ट रॉक व्यू पॉइंट और वाटरफॉल्स के लिए
  • कैसे पहुंचे?- चौक बाजार से शेयरिंग ऑटो द्वारा आप रॉक गार्डन तक पहुंच सकते हैं।

5. घूम & गुरु शाक्य मोनेस्ट्री

दार्जीलिंग में आपको हिन्दू और बुद्धिज़्म दोनों धर्मो का खूबसूरत मिश्रण देखने के लिए मिलेगा। जिसका सबूत यहाँ की बुद्धिज़्म मोनेस्ट्री देती हैं। चौक बाजार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये मोनेस्ट्री आपको शांत वातावरण प्रदान करती हैं, जो ध्यान लगाने के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में जानी जाती हैं। इन मोनेस्ट्री में आप सुबह के समय में जरूर विजिट करें जब यहाँ प्रार्थना होती हो। प्रार्थना के समय मोनेस्ट्री में पढ़ने वाले सभी बच्चो और गुरुओ द्वारा मंत्रो के उच्चारण के साथ एक शांत और आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न होता है। जो इस जगह को सबसे ज्यादा खास और खूबसूरत बनाता है।

  • बेस्ट टाइम- सुबह 6 बजे से
  • फेमस- ध्यान और योग के लिए
  • कैसे पहुंचे?- यहाँ तक आप सुबह में शेयरिंग ऑटो की सहायता से पहुंच सकते हैं।

6. चौरास्ता

चौरास्ता दार्जीलिंग की बेस्ट इवनिंग लोकेशन है। जहाँ आप अपनी फैमिली के साथ बेफिक्र होकर घूम सकते हैं और यहाँ बने पुराने रेस्टॉरेंट और कैफेस में दार्जीलिंग का खाना ट्राय कर सकते हैं। दार्जीलिंग की यह मार्केट सबसे अधिक केक & पेस्टीज के लिए फेमस है तो आप यहाँ की इन चीजों को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

यह चौक बाजार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस जगह की खास बात यह है की आप यहाँ तक किसी भी वेहिकल से नहीं आ सकते हैं आपको चौक बाजार की गालियों से पैदल होते हुए यहाँ तक पहुंचना होगा। यदि आप कपल हैं या फिर अपनी फैमिली के साथ दार्जीलिंग की ट्रिप पर हैं तो घूमने के लिए यह एक आदर्श प्लेस है।

  • फेमस- इवनिंग वाक और नाईट व्यू के लिए
  • आकर्षण- कैफेस और केक & पेस्टीज स्टोर
  • कैसे पहुंचे?- चौक बाजार की गलियों से पैदल होते हुए आप चौरास्ता तक पहुंच जायेंगे।

7. हैप्पी वैली टी गार्डन

दार्जीलिंग सबसे ज्यादा किसी चीज के लिए फेमस है तो वो है यहाँ की चाय और टी गार्डन। दार्जीलिंग में वैसे तो बहुत से टी गार्डन हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहता है वो हैप्पी वैली टी गार्डन है। यहाँ से पूरे दार्जीलिंग का खूबसूरत व्यापक दृश्य दिखाई पड़ता है। इस टी गार्डन में विजिट करने का कोई भी शुल्क नहीं जाता है और आप यहाँ पर फ्री में विजिट कर सकते हैं। इसके साथ आप यहाँ पर वीडियो और फोटो भी खींचा सकते हैं।

यदि आप चाय बनने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं तो आप यहाँ बनी हैप्पी वैली टी फैक्ट्री में विजिट कर सकते हैं, जिसका एंट्री टिकट मात्र 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। यह गार्डन चौक बाजार से केवल 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप आराम से पैदल ही इस जगह तक पहुंच सकते हैं।

  • फेमस- दार्जीलिंग का सबसे खूबसूरत टी गार्डन और वीडियो & फोटो के लिए
  • एंट्री टिकट- फ्री
  • हैप्पी वैली टी फैक्ट्री एंट्री टिकट- 100 रुपये
  • कैसे पहुंचे?- चौक बाजार से 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर ही आप इस गार्डन तक पहुंच जाएंगे।

8. दार्जीलिंग ज़ू (हिमालयन जूलॉजिकल पार्क)

भारत में बहुत ही कम ज़ू हैं जो पहाड़ो पर स्थित है, उन्ही में से एक ज़ू दार्जीलिंग में भी स्थित है। जिसे पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क के नाम से जाना जाता है। इस पूरे पार्क में घूमने में आपको लगभग 1 घंटे का समय लगेगा और आप इस पार्क में हिम तेंदुआ, गोरला, पांडा और बाघ जैसे जानवरो को देख सकते हैं। इस पार्क के एक हिस्से में एक म्यूजियम और एक हिमालयन माउंटेनीरिंग इंस्टिट्यूट बना हुआ है, जिसमे आप विजिट कर सकते हैं। म्यूजियम में बहुत से जानवरो और पक्षियों के अवशेषो को रखा गया है इसके अलावा इंस्टिट्यूट में आप कुछ माउंटेनियरिंग एक्टिविटी को देख व कर सकते हैं।

  • ज़ू एंट्री टिकट- 110 रुपये प्रति व्यक्ति
  • ज़ू टाइमिंग- सुबह 8:30 से शाम 4:00 बजे तक
  • एक्सप्लोरेशन टाइम- लगभग 1 घंटा
  • कैसे पहुंचे?- यह चौक बाजार से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप चौक बाजार से शेयरिंग ऑटो और पैदल चलकर ज़ू तक पहुंच सकते हैं।
  • टिप- यहाँ पर पार्किंग काफी दूरी पर है तो आप अपनी गाड़ी की जगह शेयरिंग ऑटो से ही आएं।

9. महाकाल मंदिर

दार्जीलिंग में आपको बुद्धिज़्म और हिन्दू दोनों धर्मों का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। दार्जीलिंग का महाकाल मंदिर इस बात का उदाहरण पेश करता है। यहाँ आपको हिन्दू और बुद्धिज़्म दोनों धर्मो के पुजारी देखने को मिलेंगे, जो अपनी-अपनी संस्कृति और परम्पराओ द्वारा पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है की महाकाल मंदिर से ही पूरे दार्जीलिंग का इतिहास जुड़ा हुआ है, इसी वजह से यह दार्जीलिंग का सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। इस मंदिर के साइड से एक रास्ता जाता है जो एक गुफा की ओर ले जाता है, जहाँ लोग मन्नत का धागा बांधते हैं।

  • आकर्षण- मंदिर में बुद्धिज़्म और हिन्दू दोनों धर्मो के पुजारियों का बैठना काफी आकर्षण का केंद्र रहता है।
  • कैसे पहुंचे?- आप चौक बाजार से शेयरिंग ऑटो या पैदल चलकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं। यह मंदिर चौक बाजार से २ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

10. शांति पैगोडा (Peace Pagoda)

यदि आप दार्जीलिंग में किसी आध्यात्मिक शांत वातावरण की तलाश में हो तो आपको पीस पैगोडा में विजिट करना चाहिए। जैपनीश वास्तुकला द्वारा निर्मित या शांति स्तूप दार्जीलिंग की एक अलग खूबसूरती को पेश करता है। यह 2 मंज़िला बना हुआ स्तूप पर बहुत ही सुन्दर नक्काशी की गयी है, जो लोगो को बहुत अधिक आकर्षित करती है। इसके अलावा यहाँ से दार्जीलिंग और इसके आस-पास के पहाड़ो का खूबसूरत मनोरम दृश्य दिखाई पड़ता है। दार्जीलिंग के पहाड़ो और हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ यह शांति स्तूप कुछ समय एकांत में व्यतीत करने की बहुत ही अच्छी जगह है।

  • फेमस- शांत वातावरण और ध्यान करने के लिए
  • कैसे पहुंचे?- यह चौक बाजार से 10 से 15 मिनट की दूरी पर है तो आप पैदल ही आराम से पहुंच सकते हैं।

Leave a Comment