यदि केरल के टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन की बात की जाए तो अल्लेप्पी शहर लोगो को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। अल्लेप्पी सबसे अधिक अपने बैकवाटर्स और हाउसबोट के लिए जाना जाता है, जिनकी सैर करना लोगो को खासा पसंद आता है। यदि अल्लेप्पी की खूबसूरती की बात की जाए तो यहाँ आपको समुद्रतट, हरे भरे हरियाली और जीवंत संस्कृति का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा।
अल्लेप्पी की खूबसूरती की वजह से इसे “पश्चिम का वेनिस” कहा जाता है और यह आपके लिए शांत परिदृश्य, ऐतिहासिक स्थल और अल्लेप्पी की खूबसूरत संस्कृति को अनुभव करने का मौखा देता है। अल्लेप्पी हर तरह के पर्यटकों के लिए खास है और यहाँ हर तरह के पर्यटकों के लिए एक-न-एक जगह मिल जाएगी जो उन्हें एक अलग अनुभव करने का मौखा प्रदान करेगी। अल्लेप्पी हनीमून कपल्स के लिए काफी खास जगह है और यह उनके लिए काफी दिलचस्प, रोमांटिक, और प्राइवेट समय प्रदान करती है।
इस ब्लॉग में हम अल्लेप्पी में स्थित बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस (Best Places to visit in Alleppey) के बारे में जानेंगे। जिससे आप जब भी अल्लेप्पी की यात्रा करें तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकें। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और यदि आप अल्लेप्पी की कुछ और जगहों के बारे में जानते हैं तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से शेयर करें…
अल्लेप्पी शहर कहाँ स्थित है?
अल्लेप्पी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 150 किलोमीटर और कोच्ची से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप कोच्ची से प्राइवेट कार, बस और ट्रेन द्वारा पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप तिरुवनंतपुरम से ट्रेन या प्राइवेट टैक्सी द्वारा यहाँ पहुंचे, जो यहाँ पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
अल्लेप्पी टूरिस्ट प्लेसेस
अल्लेप्पी में हर तरह के पर्यटकों के लिए एक-न-एक खास जगह जरूर है, जो उनके अनुकूल और काफी खूबसूरत होगी। वैसे देखा जाए तो अल्लेप्पी शहर सबसे अधिक हाउसबोट के लिए जाना जाता है, जो कपल्स के बीच सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र होता है। अल्लेप्पी आने वाले पर्यटक सबसे अधिक हाउसबोट में एक रात बिता कर वापस चले जाते हैं, लेकिन अल्लेप्पी में हाउस बोट के अलावा भी काफी खूबसूरत जगहें हैं जैसे- बीच, प्राचीन मंदिर जिन्हे आपको जरूर विजिट करना चाहिए। नीचे हम अल्लेप्पी की कुछ खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आप जान सकते हैं…
अल्लेप्पी बीच
आप अल्लेप्पी में अपने सफर की शुरुआत “अल्लेप्पी बीच” से कर सकते हैं। अल्लेप्पी रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अल्लेप्पी बीच कपल्स के लिए यादगार एहसास प्रदान करता है। यदि आप कपल हैं तो अल्लेप्पी बीच आपके लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हो सकती है।
यहाँ आप समुद्रतट के पास बने कैफेस में खूबसूरत समुद्र व्यू के साथ नास्ता कर सकते हैं और कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर कुछ स्पोर्ट्स जैसे वॉलीबॉल भी खेल सकते हैं। अल्लेप्पी बीच पर समुद्र की लहरें काफी तेज़ होती हैं, जिस वजह से यहाँ पर नहाना या स्विमिंग करना सख्त मना है।
- सबसे अच्छा समय:- शाम के वक़्त सूर्योस्त के समय
- एक्टिविटी:- बीच पर टहलना, वॉलीबॉल खेलना और कैफेस में अपने पार्टनर के साथ समय बिताना
अल्लेप्पी लाइटहाउस
अल्लेप्पी में स्थित अल्लेप्पी लाइटहाउस कभी अल्लेप्पी में व्यापर की जान हुआ करता था क्योंकि पुराने समय में अल्लेप्पी दूसरे देशो से होने वाले व्यापार का केंद्र हुआ करता था। इस लाइट हाउस को 1862 में गाइड के तौर पर बनवाया गया था जिसकी ऊंचाई लगभग 27 मीटर की है। इस लाइटहाउस से अल्लेप्पी का बहुत ही खूबसूरत व्यापक दृश्य दिखाई पड़ता है।
इस लाइटहाउस के पास ही एक रेलवे ट्रैक है और जब इस ट्रैक से ट्रेन गुजरती है तब इस लाइटहाउस से नज़ारा देखने लायक होता है। इस लाइटहाउस में एक म्यूजियम भी बना हुआ है और इस लाइटहाउस तक ऊपर जाने के लिए आपको 7 से 8 फ्लोरे चढ़ने होते हैं। तो अल्लेप्पी लाइटहाउस अल्लेप्पी की काफी दिलचस्प जगह है, जहाँ आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए।
- टाइमिंग:- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- खुलने के दिन:- मंगलवार से रविवार (सोमवार बंद)
मुलुक्काल राजराजेश्वरी मंदिर
यदि आप केरल की पारम्परिक संस्कृति को महसूस करना चाहते हैं तो आपको यहाँ के मंदिरो में जरूर विजिट करना चाहिए। उत्तरभारत में बने मंदिरो के मुकाबले दक्षिण भारत के मंदिरो की कारीगरी काफी आश्चर्यजनक होती है। यदि आप किसी भी दक्षिण शैली में बने मंदिर में नहीं गए हैं तो आपको राजराजेश्वरी मंदिर में जरूर विजिट करना चाहिए। यह मंदिर भगवान गणपति को समर्पित है। जिसमें प्रवेश करने के लिए आपको वहां का ड्रेस कोड पहनना होगा। इस मंदिर में शाम की आरती में शामिल होना काफी बढ़िया होता है, जहाँ आप मंदिर में जलते हुए दिए और मंत्रो के उच्चारण का मंत्रमुग्ध वातावरण का एहसास कर सकते हैं।
- मंदिर में आरती का समय:- सुबह 6 बजे और शाम 7 बजे
- ड्रेस कोड:- पुरुषो के लिए लुंगी और स्त्रियों के लिए साड़ी
अल्लेप्पी मार्केट
आप अल्लेप्पी में शाम के वक़्त, “अल्लेप्पी मार्केट” में जरूर घूमें। यहाँ आपको बहुत सी तरह की दुकाने देखने को मिल जाएँगी, जहाँ से आप शोपिंग कर सकते हैं। यहाँ आप केरल का पारम्परिक भोजन खा सकते हैं और यहाँ पर आपको मांसाहारी भोजन बहुत ज्यादा टेस्टी मिल जायेगा। इसके अलावा यदि आप शाकाहारी हैं तो आपको यहाँ पर कुछ शाकाहारी रेस्टोरेंट का विकल्प भी मिल जायेगा। अल्लेप्पी मार्केट से आप केक, चॉकलेट और कुछ नारियल से हस्तशिल्पकला द्वारा निर्मित वस्तुओ को खरीद सकते हैं।
बैकवाटर हाउसबोट
अल्लेप्पी सबसे अधिक हाउसबोट के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ आने वाले कपल्स सबसे अधिक बैकवाटर्स में हाउसबोट को पसंद करते हैं। नवविवाहित जोड़े अपना हनीमून मानाने के लिए अल्लेप्पी को पसंद करते हैं, क्योंकि यहाँ पर उन्हें खूबसूरत बीच, प्राचीन मंदिर और पर्सनल समय व्यतीत करने के लिए हाउसबोट मिलती हैं, जिसे वजह से अल्लेप्पी हनीमून कपल्स के लिए एक दम परफेक्ट जगह है।
हाउसबोट में आप एक दिन और एक रात व्यतीत कर सकते हैं, जिसका प्राइस 4000 रुपये से शुरू होकर 15000 रुपये से अधिक तक जाता है। यहाँ आपको खाना, बैकवाटर के पास बसे गांव, और लोकल लोगो को जानने का मौखा मिलता है। इसके अलावा आपको यहाँ पर अपना क्वालिटी समय व्यतीत करने को भी मिलता है। हाउसबोट में आपको शाकाहारी और मासांहारी दोनों तरह का खाना मिल जायेगा तो आपको जिस भी तरह का खाना पसंद है उसे बुक कर सकते हैं। इन होसबोट्स को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।
- खाना:- शाकाहारी और मासांहारी केरल का लोकल फ़ूड
- प्राइस:- 4000 से 15000 या उससे भी अधिक (एक रात का)
- चेक इन और चेक आउट का समय:- दोपहर 12 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक
आयुर्वेदिक मसाज
अल्लेप्पी में काफी जगहों पर आयुर्वेदिक मसाज सेंटर बने हुए हैं, जहाँ पर आयुर्वेदिक उत्पादों से मसाज किया जाता है। यहाँ पर अलग-अलग तरीके से मसाज की जाती हैं जैसे- चावल की पोटली द्वारा, आयुर्वेदिक तेल द्वारा आदि। यहाँ आपको अलग-अलग प्राइस में अलग-अलग तरीके की मसाज कराने के लिए मिल जाएगी, जिसमें फेस मसाज, हेड मसाज, फुल बॉडी मसाज, पैरो के मसाज, और घुटनो की मसाज आदि। तो आप जब भी अल्लेप्पी आये तो एक बार मसाज जरूर कराएं, जो आपके शरीर के लिए काफी लाभदायक होगी।
अम्बलपुज़हा श्री कृष्ण मंदिर
अल्लेप्पी में स्थित “अम्बलपुज़हा श्री कृष्ण मंदिर”, “भगवान कृष्ण” को समर्पित है और यह काफी प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर को 15 से 17 वीं शताब्दी का बताया जाता है। इस मंदिर का सम्बन्ध केरल में स्थित गुरुवायुर मंदिर से है और ऐसा बताया जाता है जब 1759 में टीपू सुल्तान ने गुरुवायुर मंदिर पर आक्रमण किया था तब गुरुवायुर मंदिर में स्थापित श्री कृष्ण की मूर्ति को अम्बलपुज़हा मंदिर में स्थापित किया गया था, जो लगभग 12 वर्षो तक इसी मंदिर में स्थापित रही थी। यह मंदिर देखने में काफी सुन्दर है और शाम के समय इस मंदिर में विजिट करना काफी अच्छा होता है।
- मंदिर की टाइमिंग:- सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक
- सबसे अच्छा समय:- सूर्योस्त और सुर्योदय का समय
कोयर म्यूजियम
अल्लेप्पी में आपको बहुत अधिक मात्रा में नारियल के पेड़ देखने को मिल जायेंगे, जो अल्लेप्पी की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देते हैं। अल्लेप्पी में इन नारियलों से बहुत अधिक मात्रा में फाइबर बनाने का काम किया जाता है और इनसे बने हुए चीजों का व्यापार विदेशो में भी किया जाता है, जिसमें मुख्यता कारपेट और मैट है।
इन्ही फाइबर से बनी चीजों के कारण अल्लेप्पी को G I Tech अवार्ड दिया गया है। नारियल से बनी चीजों को बढ़ावा देने के लिए और इसके इतिहास को बताने के लिए अल्लेप्पी में एक म्यूजियम बनाया गया है, जिसमें आप विजिट कर सकते हैं। इस म्यूजियम में आप नारियल द्वारा चीजों को कैसे बनाया जाता है और इसके इतिहास के बारे में सभी जानकारियों को जान सकते हैं।
- म्यूजियम टिकट:- 20 रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का दिन:- मंगलवार से रविवार (सोमवार बंद)
अरथुंकल चर्च
केरल में आपको हिन्दू धर्म के साथ-साथ अन्य धर्म के बारे में भी जानने को मिल जायेगा। जिसका प्रमुख उदाहरण अल्लेप्पी में स्थित “अरथुंकल चर्च” है। यह चर्च जितना प्रिये ईसाई लोगो के लिए है उतना ही प्रिये हिन्दू धर्म के लोगो के लिए है। ऐसा माना जाता है कि भगवान अय्यप्पा और सेन स्वसेन केरल के रक्षक हैं और इसी रूप में इनकी पूजा की जाती है। जिस वजह से सबरीमाला यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु अरथुंकल चर्च में प्रार्थना करके ही आगे की यात्रा शुरू करते हैं। तो आप भी एक बार इस चर्च में विजिट कर सकते हैं।
मरारी बीच
अल्लेप्पी में अधिकतर पर्यटक अल्लेप्पी बीच के बारे में जानते हैं लेकिन बहुत ही कम पर्यटक उसके आगे स्थित “मरारी बीच” के बारे में जानते हैं। मरारी बीच मुख्य अल्लेप्पी शहर से 10 से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है और आपको यहाँ पर अल्लेप्पी बीच की तुलना में बहुत ही कम भीड़ देखने को मिलेगी। यदि आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ पर आये हैं तो आप अल्लेप्पी बीच के बाद मरारी बीच पर जरूर विजिट करें। यहाँ आपको शांत और एकांत वातावरण में कुछ पल व्यतीत करने का मौखा मिलेगा।
अल्लेप्पी आने का सबसे अच्छा समय
अल्लेप्पी की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है। इस समय आपको मौसम ठंडा और घूमने के अनुकूल मिल जायेगा। इसके अलावा बैकवाटर्स में हाउसबोट का लुफ्त उठाने के लिए भी यह मौसम सबसे बढ़िया होता है।
अल्लेप्पी कैसे पहुंचे?
अल्लेप्पी केरल के राजधानी तिरुवनंतपुरम से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहाँ तक फ्लाइट, ट्रेन, बस और प्राइवेट टैक्सी द्वारा पहुंच सकते हैं। अल्लेप्पी के सबसे नजदीक एयरपोर्ट कोच्चि एयरपोर्ट है, जो अल्लेप्पी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोच्चि से अल्लेप्पी की दूरी आप ट्रेन, बस और प्राइवेट टैक्सी द्वारा पूरी कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपके शहर से अल्लेप्पी के लिए सीधे ट्रेन या बस उपलब्ध हैं तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप पहले कोच्चि के लिए ट्रेन या फ्लाइट ले सकते है और फिर वहां से ट्रेन और बस द्वारा अल्लेप्पी तक पहुंच सकते हैं।
- निकटतम एयरपोर्ट:- कोच्चि एयरपोर्ट
- निकटतम रेलवे स्टेशन:- अल्लेप्पी रेलवे स्टेशन और कोच्चि रेलवे स्टेशन