कसौली हिल स्टेशन | बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस, कहाँ रुके? सबसे अच्छा समय, आदि यात्रा की जानकारी

चंडीगढ़ से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद है। जिसकी खूबसूरती मन को शांत करने वाली और जगहें काफी आकर्षक और रोमांचकारी हैं। हम बात कर रहे हैं हिमांचल प्रदेश के सोलन जिले में पड़ने वाला “कसौली हिल स्टेशन” की, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। कसौली में आपको देखने और करने के लिए बहुत कुछ मिल जायेगा और आपको कसौली में घूमने के लिए लगभग 2 से 3 दिन का समय चाहिए होगा।

यदि कसौली की बात की जाए तो कसौली को ब्रिटिशो द्वारा 1845 में बसाया गया था। वे इस जगह की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने कसौली को एक हिल स्टेशन के रूप में बसाना शुरू किया था।

इस ब्लॉग में हम कसौली हिल स्टेशन की यात्रा से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- कसौली की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस, एडवेंचर प्लेसेस, कहाँ रुके? कसौली की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय, कसौली का फूड आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

कसौली हिल स्टेशन कहाँ स्थित है?

कसौली हिल स्टेशन हिमांचल प्रदेश के सोलन जिले में पड़ने वाला एक अनएक्सप्लोरेड (Unexplored) हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन पर पर्यटक हिमांचल के बाकि हिल स्टेशनो की तुलना में काफी कम आते हैं, जिस वजह से यहाँ की ब्यूटी अनदेखी रह जाती है। यह हिल स्टेशन चंडीगढ़ से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर और दिल्ली से मात्र 304 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कसौली टॉप टूरिस्ट प्लेसेस

कसौली में घूमने के लिए बहुत सी आकर्षक टूरिस्ट प्लेसेस हैं, जो आपकी यात्रा को काफी खूबसूरत बना सकती हैं। कसौली में आपको घूमने के लिए शांत आध्यात्मिक जगहें, प्रकृति के बीच प्राचीन जगहें और बहुत सी एडवेंचर से सम्बंधित जगहें देखने के लिए मिल जाएँगी। नीचे हम कसौली की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आप नीचे जान सकते हैं…

क्राइस्ट चर्च

क्राइस्ट चर्च कसौली की एक हेरिटेज साइट है, जिसे 1844 में ब्रिटिशो द्वारा तब बनवाया गया था जब वे कसौली को बसा रहे थे। क्राइस्ट चर्च की सबसे आकर्षक बात यह है की यह चर्च हिमांचल का सबसे पुराना चर्च है, जो आज एक शांत वातावरण और कैथोलिक धार्मिक आस्था का केंद्र है।

इस चर्च में लगे ग्लास (सीसों) को इंग्लैंड से निर्यात करके मगाया गया था, जो आज भी चर्च की शोभा बड़ा रहे हैं। यह चर्च कसौली की पार्किंग एरिया के ठीक सामने स्थित है, जिस वजह से आप क्राइस्ट चर्च से कसौली की यात्रा का सफर शुरू कर सकते हैं। इस चर्च की टाइमिंग दोपहर 12:30 बजे से शाम 7 बजे की है।

मॉल रोड और हेरिटेज मार्केट

कसौली की दूसरी सबसे आकर्षक जगह मॉल रोड और हेरिटेज मार्केट है। कसौली की मॉल रोड शॉपिंग और फूड के लिए फेमस है। मॉल रोड पर श्री मेजर ध्यानचंद्र जी (हॉकी खेल के जादूगर) की प्रतिमा स्थापित है, जो पर्यटकों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र रहती है।

मॉल रोड पर आगे ही एक मार्केट बनी हुयी है, जो हेरिटेज मार्केट के नाम से जानी जाती है। यह मार्केट फूड आइटम के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहाँ आप गर्म स्वेटर, हिमाचली शॉल और ऊनी कपड़े खरीद सकते हैं। इस मार्केट में शाम के समय में घूमना काफी बढ़िया होता है। यह मार्केट सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक खुली रहती है।

बैप्टिश चर्च

कसौली में स्थित यह एक और काफी खूबसूरत चर्चो में से एक है। यह चर्च मॉल रोड पर हेरिटेज मार्केट से थोड़ा आगे स्थित है और आप पैदल ही इस चर्च तक पहुंच सकते हैं। इस चर्च को 1923 में बनवाया गया था और 2008 में आग लगने से यह चर्च बुरी तरह से जल गया था। जिसके बाद इसे पुनः रेनोवेट किया गया है।

इस चर्च की सबसे आकर्षक बात यह है की यहाँ से कसौली की वादियों का काफी खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है और यहाँ से फोटो भी काफी सुन्दर आते हैं। यह चर्च सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है और आप इस समय के अनुसार कभी भी इस चर्च में विजिट कर सकते हैं।

मंकी पॉइंट और संजीवनी हनुमान मंदिर

इस जगह का जैसे नाम है वैसी ही यह जगह है। मंकी पॉइंट कसौली का सबसे ऊँचा पॉइंट है, जहाँ से पूरे कसौली और साथ ही चंडीगढ़ का व्यापक दृश्य दिखाई पड़ता है। यह जगह मॉल रोड से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन आप अपनी गाड़ी से इस जगह तक नहीं पहुंच सकते हैं।

कसौली सैनिक छावनी है, जिस वजह से आप कसौली में सिर्फ लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा ही घूम सकते हैं। आप जब टैक्सी द्वारा मंकी पॉइंट के स्टार्टिंग पॉइंट पर पहुंचेंगे तो आपको वहां बनी चेक पोस्ट पर अपना सभी सामान जमा करना होगा। उसके बाद आप मंकी पॉइंट तक का 1.5 किलोमीटर का ट्रेक पूरा करना होगा।

इस जगह पर एक हनुमान जी का संजीवनी हनुमान मंदिर भी स्थित है, जिसके बारे में कहा जाता है की हनुमान जी संजीवनी ले जाते वक़्त उनका एक कदम इस जगह पर भी पड़ा था। जिस वजह से यहाँ बने मंदिर को “संजीवनी हनुमान मंदिर” के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर बहुत से बन्दर पाएं जाते हैं, जिस वजह से इस जगहों को “मंकी पॉइंट” के नाम से जाना जाता है।

टिम्बर ट्रेल

यदि आप कसौली में किसी एडवेंचर जगह की तलाश में हैं तो आप टिम्बर ट्रेल आ जाएँ। यह कोई जगह नहीं है यह एक रिसोर्ट है। इस रिसोर्ट की सबसे खास बात यह है की आपको टिम्बर ट्रेल के दूसरे रिसोर्ट तक पहुंचने के लिए रोपवे की सहायता लेनी होती है। असल में टिम्बर ट्रेल के दो होटल हैं, जो काफी ऊंचाई पर स्थित हैं। जिस कारण यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको रोपवे की सहायता लेनी होती है। टिम्बर ट्रेल रिसोर्ट में आप बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- ज़िप लाइन और रॉक क्लाइम्बिंग और इंडोर गेम्स जैसे- टेबल टेनिस और टेबल पोल आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।

इस रिसोर्ट में आपको रूम 5 हजार से 15 हजार की रेंज में मिल जायेंगे। इसके अलावा सीजन के हिसाब से प्राइस में थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है। कसौली में रुकने के लिए यह काफी दिलचस्प और रोमांचकारी जगह हो सकती है लेकिन यदि आप एक बजट ट्रैवेलर हैं तो यह काफी महँगा हो सकता है।

  • रोपवे चार्ज:- 1050 रुपये प्रति व्यक्ति
  • टाइमिंग:- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
  • रूम प्राइस:- 5 हजार से 15 हजार तक

गिल्बर्ट ट्रेल नेचर वाक और सनसेट पॉइंट

यदि आपको प्रकृति के पास किसी शांत जगह की तलाश है तो आप गिल्बर्ट ट्रेल आ सकते हैं। यह कसौली का 1.5 किलोमीटर लम्बा काफी खूबसूरत ट्रेक है। इस ट्रेक को पूरा करने के बाद एक पॉइंट पर पहुंचते हैं, जो “सनसेट पॉइंट” के नाम से प्रसिद्ध है। जैसा की इस जगह का नाम है सनसेट पॉइंट यहाँ से पूरी कसौली का सबसे खूबसूरत सनसेट देखने को मिलता है। सनसेट पॉइंट पर कुछ समय बैठकर आप शांत वातावरण के बीच सूर्योस्त का अनुभव कर सकते हैं, जो मन को शांत करने वाला और काफी खूबसूरत होता है।

श्री बाबा बालकनाथ मंदिर

यह मंदिर “भगवान शिव” के भक्त “श्री बाबा बालकनाथ” को समर्पित है। इस मंदिर में सबसे अधिक निःसंतान दम्पति बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं क्योंकि इस मंदिर के प्रति लोगो की आस्था है कि जो भी निःसंतान दम्पति बाबा के दर्शन करते हैं और सच्चे मन से पूजा करते हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। यह मंदिर कसौली से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 7:30 बजे तक की है।

चिल्ड्रन पार्क & व्यू पॉइंट

यह बैप्टिश चर्च से थोड़ा आगे बढ़कर स्थित है। यदि आप बच्चो के साथ यहाँ घूमने आये हैं तो आपको इस जगह पर जरूर विजिट करना चाहिए। इस पार्क में बहुत से झूले लगे हुए हैं, जो बच्चो के लिए एक दम फ्री हैं साथ ही पार्क को बहुत से फूलों से भी सजाया गया है, जो काफी आकर्षण लगता है। पार्क में एक व्यू पॉइंट बना हुआ है, जहाँ से कसौली और चंडीगढ़ का काफी खूबसूरत नज़ारा दिखाई पड़ता है। तो आपको एक बार इस जगह जरूर विजिट करना चाहिए। यह कसौली की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा

यदि आप कसौली में किसी शांत धार्मिक जगह की तलाश में हैं तो आपको गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विजिट करना चाहिए। यहाँ आप फ्री में लंगर खा सकते हैं साथ ही कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं।

तो ये कुछ कसौली की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस हैं, जिन्हे आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा कसौली के पास भी बहुत सी प्रसिद्ध जगहें स्थित हैं। जिन्हे आप अपने समय के अनुसार एक्स्प्लोर कर सकते हो।

कसौली घूमने का सबसे अच्छा समय

कसौली आने का सबसे अच्छा समय “अप्रैल से जून” और “सितम्बर से नवंबर” के बीच का होता है। कसौली में अधिक ठण्ड पड़ने पर भी आपको बर्फवारी देखने को नहीं मिलेगी। इसके अलावा जुलाई से अगस्त का समय मानसून का होता है, जिस वजह से इस समय में यहाँ की यात्रा थोड़ी कठनाई भरी हो सकती है। यदि आपको हरियाली पसंद है तो आप सितम्बर के बाद ही यहाँ की यात्रा करें क्योंकि यह समय मानसून के बाद का समय होता है और इस समय हरियाली अपनी चरम-सीमा पर होती है।

कहाँ रुके?

कसौली में रुकने के लिए आपको लक्ज़री से लेकर बजट होटल और गेस्ट हाउस मिल जायेंगे। यहाँ पर लक्ज़री होटल्स में रूम 15 हजार से 30 हजार रुपये प्रति रात के हिसाब से हो सकते हैं और बजट होटल्स 600 से 5 हजार रुपये के बीच में होते हैं। कसौली में आप रूम मॉल रोड पर या फिर कसौली चौक से आगे बढ़कर कसौली रोड पर ले सकते हैं, जहाँ आपको हर तरह के ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेंगे।

कसौली कैसे पहुंचे?

आप कसौली हवाईमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग तीनो तरहों से पहुंच सकते हैं। यदि कसौली के सबसे निकटतम एयरपोर्ट की बात करें तो वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट है और वहां से आप बस या टैक्सी द्वारा कसौली तक पहुंच सकते हैं। यदि ट्रेन की बात कि जाए तो कसौली के पास स्थित सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन है।

यदि आप सड़कमार्ग द्वारा कसौली तक आना चाहते हैं तो आपको हिमांचल के काफी शहरों से सीधे कसौली के लिए बस मिल जाएगी। यदि आपके शहर से सीधे बस उपलब्ध नहीं है तो आप सबसे पहले दिल्ली या फिर चंडीगढ़ आ सकते हैं और फिर वहां से बस या टैक्सी द्वारा कसौली तक पहुंच सकते हैं।

  • निकटतम एयरपोर्ट:- चंडीगढ़ एयरपोर्ट
  • निकटतम रेलवे स्टेशन:- चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

Leave a Comment